विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा जिला कारागृह झुंझुनू में अब नियमित रूप से नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की कक्षाऎं संचालित हाेंगी। जिला साक्षरता अधिकारी कुलदीप खरबास ने कार्यक्रम के शुभारम्भ के बाद बताया कि कार्यक्रम में बुनियादी साक्षरता के साथ साथ महत्वपूर्ण जीवन कौशल यथा वित्तीय साक्षरता, विधिक साक्षरता, डिजिटल साक्षरता को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कक्षा संचालन उपरान्त नवसाक्षर बंदियों को व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अति. पुलिस अधीक्षक डा. तेजपाल सिंह रहे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक जिला कारागृह अधीक्षक निसार अहमद ने की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कप्तान टीपू सूल्तान, गौरव सेनानी शिक्षक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजपाल फोगाट, सामाजिक कार्यकर्ता व प्रशिक्षक विजय हिन्द जालिमपुरा रहे।
बंदियों को सम्बोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि शिक्षा जीवन का महत्त्वपूर्ण पहलू है। शिक्षा से ही स्वयं के साथ साथ समाज में बदलाव लाया जा सकता है। उन्होंने बंदियों को साक्षरता कक्षाओं से लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता विजय हिन्द जालिमपुरा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान युग तकनीकी शिक्षा का है जहां आप शिक्षा प्राप्त कर स्वयं को अधिक सशक्त एवं समर्थ बना सकते हैं। जालिमपुरा ने कैदियों के साथ सकारात्मकता की ओर अग्रसर विजयहिन्द वाणी कक्षाऎं चलाने की बात कही। अध्यक्षता कर रहे कार्यवाहक जिला जेल अधीक्षक निसार अहमद ने जिला जेल में संचालित नवाचारी गतिविधियों यथा पुस्तकालय संचालन, योगा कक्षाओं का संचालन एवं वी.सी ट्रायल के बारे में बताया। कार्यक्रम में असाक्षर बंदियों को जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग द्वारा साक्षरता किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर साक्षरता विभाग से जावेद खान, साक्षरता कार्यकर्ता कैलाश चन्द्र सैनी और जेल प्रशासन मौजूद रहे।