रविवार को ड्राई डे पर घर घर ड़ेंगू रोधी गतिविधियों का होगा आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत रविवार को ड्राई डे पर घर घर ड़ेंगू रोधी गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिला कलक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने सभी जिले वासियों अधिकारियों कर्मचारियों सहित आमजनों को रविवार को अपने अपने घरों में ड़ेंगू रोकथाम की गतिविधियों के आयोजन की अपील की है।

सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर सर्वे किया जा रहा है। जिलेवासियों को भी हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान के तहत हर रविवार को प्रातः 8 बजे से 8.30 तक ड़ेंगू मलेरिया रोधी गतिविधिया आयोजित कर ड़ेंगू रोकथाम में सहभागिता निभाये। घर मे गमले, कूलर का पानी बदले, कबाड़, टायरों में रुका पानी खाली करें, पानी की टँकियो की सफाई करें, नालियों की सफाई करें एमएलओ डाला जाएं। कोई भी ऐसा स्थान जहाँ पानी एकत्रित हो को हटाया जाए ताकि डेंगी मलेरिया का मच्छर न पनपे। उन्होंने बताया कि सुबह शाम मच्छदानी का उपयोग करें।