विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ ने शुक्रवार को कलेक्टे्रट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान महिला अधिकारिता विभाग की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की और विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के दौरान विभाग की महत्वपूर्ण योजना उड़ान के साथ-साथ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, राज्य बालिका नीति, इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र, जिला स्तरीय महिला समाधान समिति, सखी वन स्टॉप सेंटर एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र आदि के बारे में विचार-विमर्श किया। इस दौरान संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं जिला टॉस्क फोर्स समिति के सदस्य उपस्थित रहे।