यूनिफॉर्म में आये सरकारी स्कूल के बच्चे ः जिला कलेक्टर कुड़ी

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टे्रट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सरकारी विद्यालय में सभी बच्चे स्कूल ड्रेस पहनकर आएं यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि सरकार की फ्लैगशिप योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के तहत जिले के प्रत्येक सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म के दो सेट वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बच्चों के जनाधार बैंक खाते लिंक नहीं है उन्हें लिंक करवा कर डीबीटी के तहत यूनिफॉर्म सिलाई की राशि जल्द से जल्द हस्तांतरित करें। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री चिरंजीव योजनांतर्गत अधिकाधिक लोगों के पंजीकरण हेतु ग्राम स्तर पर विशेष प्रयास किए जाने आवश्यक है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।