विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में शहीद दिवस के तहत जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर अतिथियों द्वारा पुष्पाजंलि दी गई। संगोष्ठी का विषय ‘‘ महात्मा गांधी अतीत ही नहीं, भविष्य भी है‘‘ रहा, जिस पर वक्ताओं ने अपने विचार रखें। कार्यक्रम में जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी, पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा, जिला गांधी दर्शन समिति के युवा समन्वयक मुरारी सैनी बतौर अतिथि के रूप में मंचस्थ रहे। जिला कलक्टर कुड़ी ने कहा कि महात्मा गांधी की विनोद प्रियता को हमारे जीवन में हमें उतारना चाहिए। गांधी जीवन दर्शन समिति सह संयोजक मुरारी सैनी ने कहा कि उनके अहिसा के सिद्धांत को आत्मसात करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी जिला पीआरओ हिमांशु सिंह ने बताया कि संगोष्ठी में शिक्षाविद महेन्द्र शास्त्री, एडीईओ उम्मेद सिंह महला ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके आदर्शो की वर्तमान दौर में प्रासंगिकता पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने गांधी साहित्य का अध्ययन करने की प्रेरणा दी। इस दौरान उप वन संरक्षक आर. के हुड्डा, सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी, जिला परिषद एसीईओ रामनिवास चौधरी मंचस्थ रहे। इस दौरान डीटीओ संजीव दलाल, स्काउट सीओ महेश कालावत,एपीआरओ विकास चाहर, गांधी दर्शन समिति के सदस्य, जिले की गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, शान्ति के क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्ति एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पदाधिकारी-सदस्य, जिले के गांधीवादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, निदेशालय द्वारा आयोजित राज्य, संभाग गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविरों में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता सत्यनारायण शर्मा एवं विजय हिन्द जालिमपुरा ने किया।