विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। जिलेभर में ग्राम पंचायत स्तर पर 10 व 13 फरवरी को आयोजित होने वाले विशेष चिरंजीवी रजिस्ट्रेशन शिविरों की सफलता के लिए बुधवार को ब्लॉक स्तरों पर एसडीएम की अध्यक्षता में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया।
सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि चिकित्सा विभाग इन शिविरों की सफलता के लिए दूसरे विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर जोर शोर से जुटा हुआ है। बुधवार को खण्ड स्तर पर तैयारियों की समीक्षा के बैठकों का आयोजन किया गया। जिसमें सम्बंधित ब्लॉक एसडीएम की अध्यक्षता में सभी विभागों को टारगेट पूरे करने, रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारो को प्रेरित कर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने बताया कि इन बैठकों में जिला स्तर से भी अधिकारियों को भेजा गया। ब्लॉक सूरजगढ़ बुहाना में आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, खेतड़ी में डिप्टी सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर चिड़ावा में डिप्टी सीएमएचओ (प क) डॉ भंवर लाल सर्वा को भेजा गया।
10 फरवरी को आयोजित होने वाले शिविरों के उधर बुधवार माइकिंग से प्रचार प्रसार शुरू हो गया। बुहाना, खेतड़ी, सूरजगढ़ और चिड़ावा की ग्राम पंचायतों में 10 फरवरी शिविर आयोजित होने है जिसके लिये चारो खण्डों के बीसीएमओ ने प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।