प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन सोमवार को

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राजकीय आई० टी० आई० उदावास झुंझुनूं में कौशल विकास और उद्यमिता विभाग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 फरवरी को प्रधानमन्त्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला 2023 प्रातः 10.00 बजे से सायः 04 बजे तक आयोजित किया जायेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झुंझुनू की उप प्राचार्य उमा झाझरिया ने बताया कि मेले में कमल इन्टप्राईजेज टपूकड़ा, एचआर रोबोटिक्स जयपुर, क्यूष कोरप लिमिटेड नई दिल्ली, राहने इंडस्ट्रीज हरियाणा की कम्पनियां भाग लेगी। इस मेले में इच्छुक अभ्यार्थियों को बायोडाटा की तीन फोटो प्रति, तीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, दसवीं की अंकतालिका, आई०टी०आई० उत्तीर्ण की अंकतालिका एवं प्रमाण-पत्र की छाया प्रतियों सहित उपस्थित होना आवश्यक है । जिससे कि अभ्यार्थियों का पंजीकरण कर अप्रेंटिशिप हेतु नियोजन प्रक्रिया संपादित की जा सके। मेले का उद्देशय अधिक से अधिक प्रतिभागियों को अप्रेंटिशिप / रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना है।