विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को मंडावा में खाद्य सुरक्षा का रजिस्ट्रेशन शिविर आयोजित होगा। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि बुधवार को महाजन पंचायत भवन मंडावा आयोजित शिविर में फ़ूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और फ़ूड सेफ्टी लाइसेंस जारी किए जाएंगे । 24 को चोखनिया गेस्ट हाऊस मलसीसर में, 27 को कृषि उपज मंडी झुंझुनूं में शिविर लगाया जायेंगे। इच्छुक व्यापारी अपना आधार कार्ड, फ़ोटो सहित आवश्यक दस्तावेज लेकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकता है।