सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने किया सीएचसी मंड्रेला और पीएचसी जखोड़ा का निरीक्षण

डेंगू रोकथाम के लिए एंटी लार्वा गतिविधियों को बढ़ाने के दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं । जिले में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओ के सफल क्रियान्वयन की स्थिति जानने के लिए सीएमएचओ ने शुक्रवार को चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण किया, सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंड्रेला और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जखोड़ा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने निरीक्षण में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा और जाँच योजना, चिरंजीवी योजना के क्रियान्वयन की व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, जांचों की स्थिति, चिरंजीवी में बुक किये जा रहे पैकेज और उपचार की स्थिति जानी और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। डॉ गुर्जर ने सीएचसी मंड्रेला पर चिरंजीवी योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक कर मरीजो को लाभ देने और अस्पताल के एमआरएस को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्र के चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन से वंचित परिवारों के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करने के लिए निर्देशित किया। सीएमएचओ ने सीएचसी मंड्रेला संस्थान पर कम हो रही संस्थागत डिलीवरी को बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने डेंगू कन्ट्रोल के लिए सर्वे और एंटी लार्वा एक्टिविटी बढ़ाने के निर्देश दिये। डॉ गुर्जर ने हैल्थी लीवर कैम्पेन के तहत जन जागरूकता गतिविधियां और स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिये।