विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राज्य सरकार की आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण करने की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति की जाखोद ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रातिर्् चौपाल का आयोजन हुआ। रातिर्् चौपाल में आम लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के समक्ष रखी। इन समस्याओं का यथासंभव मौके पर समाधान किया गया, वहीं कुछ समस्याओं के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन अपनी समस्या खुल कर बताएं। जिला प्रशासन पूरी तरह से लोगों के साथ है। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं के बारे में विस्तार से आमजन को बताया। आमजन में भी चौपाल के लिए काफी उत्साह देखा गया और भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। चौपाल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा बनाए गए सुजस व्हाट्सएप ग्रुप के बारे में भी पीआरओ हिमांशु सिंह द्वारा जानकारी देते हुए इन व्हाट्सएप ग्रुप्स में लोगों से जुड़ने की अपील की गई। चौपाल में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जगदीश प्रसाद गौड़, जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, पंचायत समिति प्रधान बलवान पूनिया, सरपंच रूकेश देवी, विकास अधिकारी रविन्द्र, जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया, जिला जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, ग्राम विकास अधिकारी हितेंद्र समेत संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।