विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। तम्बाकू नियंत्रण को लेकर विगत दिनों में जिले में किये गए प्रयासों को स्टेट लेवल पर सराहा गया है। मंगलवार को निदेशालय जयपुर में आयोजित समीक्षा बैठक में एनएचएम राजस्थान के मिशन निदेशक एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने झुंझुनूं जिला सलाहकार डॉ ऋतु शेखावत और उनकी टीम को सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार जिले में तम्बाकू नियंत्रण के लिए 31 मई 2022 तक सौ दिवसीय कार्ययोजना बनाकर आमजन को तम्बाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे बतलाते हुए जागरूक किया गया, सार्वजनिक स्थलों पर तम्बाकू सेवन कर्ताओ और गैर कानूनी रूप से तम्बाकू उत्पाद बेचने वालों के चालान काटे गए, 31 मई को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया, लाखों सेवन कर्ताओ को शपथ दिलाई गई। जन जागरूकता की अपने प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसके तहत जिला प्रदेश में चौथे स्थान पर रहा जिसके उपलक्ष में झुंझुनूं टीम को सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले कर्मियों में साइकोलॉजिस्ट डॉ मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता इम्तियाज अहमद भी शामिल रहें।