छात्रवासों में प्रवेश के लिए करने होंगे ऑन लाईन आवेदन

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुन्झुनूं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जिले में संचालित सभी राजकीय/अनुदानित छात्रवासों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन कर सकते है। विभाग के सहायक निदेशक, मो0 अशफाक खान ने बताया कि छात्रवास में प्रवेश के लिए ऑन लाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। विद्यार्थी अब अपने गांव ढाणी के निकट साइबर कैफे, ई-मित्र, निजी इन्टरनेट कनेक्शन धारक से विभागीय छात्रवासों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकेंगे। पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन पत्र जनआधार कार्ड के माध्यम से लिए जाएंगे। जनआधार पोर्टल पर उपलब्ध आवेदन की सूचना को प्रमाणिक माना जायेगा। आवेदन पत्र के लिए वांछित दस्तावेज आधार विवरण, बैंक विवरण, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवास प्रमाण-पत्र, आय का स्वघोषणा पत्र, आय विवरण, विशेष श्रेणी अन्तर्गत माता-पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र आदि का विवरण देना होगा।