जीविकोपार्जन के लिए स्माइल योजना के तहत मिलेगा ऋण : 30 जून तक आवेदन की अंतिम तिथि

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम एवं राष्ट्रीय पिछडा वर्ग वित्त एवं विकास निगम द्वारा कोविड महामारी के कारण अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के परिवारों में 18 से 60 वर्ष आयु के कमाऊ सदस्यों की मृत्यु होने पर परिवार की जीविकोपार्जन सपोर्ट फॅार मार्जिनलाइज्ड इंडिविजुअल फॅार लाइवलीहुडस एण्ड इंटरप्राइज(स्माइल) योजना प्रारंभ की है।
परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम अनिल व्यास ने बताया कि इस योजना में इन जाति वर्ग के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रूपये से कम हो, मृत्यु का कारण कोविड हो, मृतक 18 से 60 आयु वर्ग का होकर घर का कमाने वाला सदस्य हो उन्हें योजनान्तर्गत अधिकतम 5 लाख रूपये प्रति परिवार जिसमें 4 लाख ऋण व 1 लाख अधिकतम अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।


परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इस जाति वर्ग के पात्रताधारी परिवार संबंधित दस्तावेज प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र जिसमें कोविड से मृत्यु का उल्लेख हो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, राशनकार्ड की फोटो प्रति के साथ कार्यालय परियोजना प्रबंधक, अनुजा निगम, पी एन बी बैंक के पास जिला परिषद जोधपुर में संपर्क कर आवेदन प्राप्त कर समस्त पूर्तिया पूर्ण करके जमा करा सकते है। प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर जिला कलक्टर के मार्फत निगम मुख्यालय के मार्फत भारत सरकार को भिजवाने की अंतिम तिथि 30 जून है।