विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। अपर जिला कलक्टर सिटी प्रथम रामचन्द्र गरवा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के लिए जोधपुर शहर के लिए गठित जिला स्तरीय कार्यान्वयन समिति की प्रगति की समीक्षा बैठक ली। बैठक में एडीएम सिटी प्रथम ने भारत सरकार द्वारा नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम तहत की जा रही फंडिंग के तहत नगर निगम के द्वारा किये गये कार्यो व खर्च की गई राशि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम को शेष राशि को व्यय कर यूटिलाईजेंशन सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी कर भारत संरकार मंत्रालय को भिजवाने के निर्देश दिए ताकि अगामी राशि शीघ्र प्राप्त हो सके।
उन्होंने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा तैयार किये जा रहे माइक्रो एक्शन प्लान के बारे में जानकारी ली इसमें आ रही समस्याओं के बारे पूछा। उन्होंने संबंधित विभागों को माइक्रो एक्शन प्लान तैयार करने के लिए समन्वय से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने जिला रसद अधिकारी द्वारा माइक्रो एक्शन प्लान के तहत आ रहे एलपीजी व बायोडीजल के इश्यू को दूर करने के लिए सभी गैंस एजेंसियांं, उज्जवला योजना के जिला नोडल अधिकारी के साथ बैठक कर इन समस्याओं का दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम द्वारा नेशरल क्लीन ऐयर प्रोग्राम के तहत किये गये आईइसी कार्यो बारे में जानकारी ली। बैठक में रीको के आरएम नरेन्द्र पटवा, आरओ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित शर्मा, अधीक्षण अभियंता नगर निगम उत्तर पीएस तंवर, अधीक्षण अभियंता नगर निगम दक्षिण वीके व्यास, एसीई जेडीए महेन्द्र सिंह, डीटीओ, डिप्टी सीएमएचओ डॉ प्रीतम सिंह सांखला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।