ग्रामीणों को निकटतम बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना सरकार का उद्देश्य
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। अल्पसंख्यक मामलात, वक़्फ़ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने गुरूवार को नवीन ग्राम पंचायत भड़ला पंचायत समिति बाप के भवन का शिलान्यास किया तथा ग्रामीणों की जनसुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार ने ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से नवीन ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों का गठन किया है। इससे ग्रामीणों को अपने घरों के निकटतम विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया हो पाएगी। अब नवीन भवन बनने के बाद सारी सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हर वक्त गरीब, जरूरतमंद एवं अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई है। पूर्व के कार्यकाल में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना एवं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना लाकर प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत दी थी। इस बार कोविड ने पूरे विश्व की हालात खराब कर दी, फिर भी राजस्थान सरकार के बेहतर प्रबंधन से कोविड के बिगड़े हालातों पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि आमजन को गंभीर बीमारियों के निःशुल्क इलाज की सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना लाकर बड़ी राहत दी है। अब विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का निजी अस्पतालों में भी निःशुल्क इलाज हो रहा है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बढ़ती महंगाई से जनता को राहत देने के लिए पैट्रोल-डीजल के भाव कम किये। शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों का क्रमोन्नत, कॉलेज एवं निःशुल्क कोचिंग, रहने एवं भोजन के लिए 40 हजार रुपए देने की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री अनुप्रिति योजना से गांव-ढाणी के गरीब बच्चों को आईएएस, आरएएस, इंजीनियर एवं डॉक्टर बनने के सपने साकार होंगे। अल्पसंख्यक समुदायों के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए राजकीय अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, छात्रावास दिए हैं। मदरसों को मजबूत करने के लिए एक्ट बनाया, मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत बुनियादी सुविधाएं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग एवं प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत विभिन्न कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है।
आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर राहत दें अल्पसंख्यक मामलात, जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने जन सुनवाई कर आमजन की परिवेदनाएं सुनी। जन सुनवाई में पानी, बिजली, स्वास्थ्य, मनरेगा, शिक्षा एवं राजस्व विभाग से जुड़ी परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिस पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए सरकार ने जनसपंर्क पॉर्टल 181, त्रि स्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की है। अधिकारी नियमित रूप से जन सुनवाई कर आमजन की परिवेदनाओं का समय पर निस्तारण कर परिवादियों को राहत देकर गुडगवर्नेंस का संदेश दें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।