7 से 16 जनवरी तक रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होगा 10 दिवसीय उत्सव
उत्सव को राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य किया जायेगा
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2022 के आगामी 7 से 16 जनवरी तक भव्य आयोजन को लेकर सोमवार को मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में उत्सव के चैयरमेन एवं जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में तैयारियां संबंधी बैठक आयोजित हुई। आयोजन जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं वाणिज्य केन्द्र, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं नोडल एजेंसी मरूधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में होगा। उत्सव का भव्य व सफल आयोजन हो-
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि इस बार का उत्सव और अधिक भव्य व सफल हो इसके लिए इससे जुड़े सभी को सार्थक प्रयास करने होंगे । उन्होंने उत्सव 2022 की थीम ‘‘निवेशक पधारो आपणे देश “की सराहना करते हुए कहा की इस हस्तशिल्प उत्सव में राजस्थान सहित देश के हर कोने से भागीदारी हो इसीलिए सभी को समय पर बेहतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि उत्सव की थीम व उस पर आधारित निवेशक शिखर सम्मेलन के आयोजन से जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में औद्योगिक विकास एवं विस्तार का मार्ग प्रशस्त होगा और नये निवेशकों के आगमन से क्षेत्र में पूंजी निवेश बढेगा। उन्होंने कहा कि उत्सव के दौरान आयोजित शिखर सम्मेलन में प्रवासी राजस्थानियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए ताकि वे राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश नीति से प्रेरित होकर क्षेत्र में निवेश करने केलिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर सके। उन्होंने उत्सव में आयोजित कार्यक्रम व सेंट्रल पंडाल सहित अन्य उत्पादों के प्रदर्शन एवं वितरण के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल कर उत्सव आयोजनकर्ताओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की।
बैठक में रीको के निदेशक एवं उत्सव संयोजक सुनील परिहार ने कहा कि 31 वें उत्सव की थीम निवेशक पधारो आपणे देश रखी जायेगी और उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में राजस्थान निवेशक शिखर सम्मलेन आयोजित करने के प्रयास किये जायेंगे। इसके साथ ही आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के तहत मनाये जा रहे अमृत महोत्सव को भी थीम का हिस्सा बनाने के लिए प्रयास किये जायेंगे। उत्सव 2022 के दौरान राज्य सरकार की लघु एवं मध्यम उद्योगों के विकास एवं विस्तार के लिए संभावित कार्य योजनाओं को प्रदर्शित कर उन्हें उद्यमियों तक पंहुचाते हुए उत्सव 2022 को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए कार्य किया जायेगा। उन्होंने उत्सव 2022 के प्रस्तावित प्रारूप, कार्यक्रमों, संगोष्ठियों व सांस्कृतिक व अन्य कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि उत्सव के दौरान आने वाले मेलार्थियों व अन्य आगंतुकों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के लिए मेला स्थल पर कोवैक्सिन टीकाकरण की व्यवस्था भी रहेगी । बैठक में एमआईए के अध्यक्ष भंवरलाल चौपड़ा, सचिव निलेश संचेती ने बताया कि एमआईए सभागार में आयोजित एम आई ए कार्यकारिणी एवं एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों व विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित बैठक में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2022 के सफलतम आयोजन के लिए आयोजन सहित अन्य समितियां गठित करने व उत्सव के भव्य आयोजन के लिए की जाने वाली आवश्यक तैयारियों के बारे में विचार विमर्श हुआ।ओसियन थीम पर आधारित वॉक वे बनेगा –
बैठक में अजय शर्मा ने बताया कि उत्सव में आने वाले आगंतुकों को आकर्षित करने के लिए ओसियन थीम पर आधारित वॉक वे बनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जिला उद्योग अधिकारी श्रीमती पूजा मेहरा, श्रीमती प्रीति गुर्जर, सज्जनसिंह सोलंकी, पार्षद योगेश गहलोत, एमआईए के पूर्व अध्यक्ष कैलाश एन. कंसारा, कमल मेहता, एसके शर्मा, कमल सिंघवी, प्रदीप डाकलिया, निवर्तमान अध्यक्ष ज्ञानीराम मालू, उपाध्यक्ष नरेश बोथरा एवं मुकेश खत्री, सहसचिव गोविंद अग्रवाल एवं गुमानाराम जांगिड़, कोषाध्यक्ष पंकज राठी, कार्यकारिणी सदस्य श्रीकांत शर्मा, मनीष खत्री, रमन सिंहल, विनोद परिहार, संदीप चौधरी, इमरान खान, रतन माहेश्वरी, समन्वय सचिव राकेश बंसल, अजय शर्मा, गजेन्द्र सोलंकी, अतिरिक्त सचिव जयनारायण सांखला, के के लूंकड़, राजेश सोलंकी, गणेश चौधरी, धनराज गुणपाल, अमित मेहता, राहुल सिंघवी, नरेन्द्र शर्मा, अंकुर अग्रवाल, दिव्येश परिहार, ओमप्रकाश शर्मा, मोहम्मद आशिफ, रामनारायण सोलंकी, पूर्व पार्षद ओमकार वर्मा, सहित अनेक उद्यमी उपस्थित थे।