जोधपुर के आहरण वितरण अधियकारियों का वर्चुअल प्रशिक्षण कल

विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। वित्त (आर्थिक मामलात) विभाग, राजस्थान जयपुर द्वारा जारी निर्देशानुसार पै-मैनेजर पर माह जुलाई देय अगस्त के वेतन बिल आहरण वितरण अधिकारी स्तर पर स्वतः तैयार होकर कोषालय को प्राप्त होंगे, इसके लिए कोषाधिकारी (शहर) जोधपुर के अधीन समस्त आहरण वितरण अधिकारी प्रशिक्षण 29 जून को प्रातः 11 बजे दिया जायेगा।
कोषाधिकारी शहर जोधपुर संदीप सांदू ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए पै मैनेजर पर 29 जून को प्रातः 10 बजे लिंक उपलब्ध होगा, जिसके माध्यम से आहरण वितरण अधिकारी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सैलरी प्रोसेस एवं संशोधन प्रक्रिया पूर्णतया ओटीपी पर आधारित होगी। सैल्री माह की दिनांक 1 से 15 तारीख तक डीडीओं द्वारा सैलरी डिटेल मास्टर डाटा एम्पलाई चयन अबसेंटी स्टेटमेंट आदि में ओटीपी आधारित संशोधन किया जा सकेगा। उन्होने बताया कि एसआई जीपीएफ एनपीएस आयकर आदि की जांच एवं सत्यापन एम्पलाई द्वारा प्रतिमाह एक से दस तारीख के बीच किया जा सकेगा, जिस पर डीडीओं द्वारा 15 तारीख तक कार्यवाही करनी है। उन्होंने बताया कि 16 से 22 तारीख के दौरान पिछले माह के डाटा के अनुसार सैलरी बिल आॅटो एलोकेट होंगे एवं आॅटो प्रोसेस बिल टेªजरी सिस्टम पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि टेªजरी में बिल पहुंचने पर आगामी दो कार्य दिवसों में टोकन नंबर जारी होंगे एवं टेªजरी में बिल पहुंचने पर आगामी दो कार्य दिवसों में टोकन नंबर जारी होंगे एवं टेªजरी आॅफिसर द्वारा बिलों की जांच एवं आॅब्जरवेशन का कार्य भी दो कार्य दिवसों में किया जायेगा। इसके बाद आगे की सम्पूर्ण प्रक्रिया भी आटोमेटिक प्रोसेस होगी।