जोधपुर के जिला प्रभारी मंत्री ने भोपालगढ में ट्रोमा सेन्टर व सात सड़कों के डामरीकरण कार्य का किया शिलान्यास 

विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि चिकित्सा सुविधाएं बढाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में है। देशभर में सबसे अधिक मेडिकल इंन्फ्रास्ट्रेक्चर का कार्य राजस्थान में हुआ है।
डॉ. गर्ग मंगलवार को जोधपुर के भोपालगढ में 2 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने वाले ट्रोमा सेन्टर व 5 करोड़ की लागत से 21 किलोमीटर बनने वाली सात सड़कों के कार्यो का शिलान्यास करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना देश दुविधा की अपने तरह पहली योजना –
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा 5 लाख तक के राशि तक का  अस्पतालो में मुफ्त इलाज के लिए शुरू की गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र की देश दुनिया की अपनी तरह की पहली योजना है। उन्होंने कहा कि इससे जनता को बहुत बड़ी राहत मिली है।
भोपालगढ़ में 100 बेड अस्पताल सुविधा के लिए प्रदेशस्तर पर बात करेंगें –
प्रभारी मंत्री ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भोपालगढ़ में 100 बेड स्वीकृत है, लेकिन 30 बेड सुविधा है, इस संबंध में मुख्यमंत्री व अतिरिक्त् मुख्य सचिव चिकित्सा से आगे सार्थक प्रयास किए जायेंगे। विधायक श्री पुखराज गर्ग व पूर्व जिला प्रमुख मुन्नी देवी गोदारा ने भी अस्पताल में 100 बेड की सुविधा बढाने का प्रभारी मंत्री से अनुरोध किया।
निरोगी राजस्थान का मुख्यमंत्री का संकल्प –
प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का संकल्प है कि प्रदेश में ना कोई बीमार पड़े व बीमार पड़े तो उसको अस्पतालों में बेहतर इलाज मिले। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रदेश में बेहतर प्रबन्धन रहा जिसकी हर तरफ सराहना की गयी।
प्रदेश सरकार ने एक लाख नौकरियों दी व 80 हजार पदों की भर्ती शीध्र आयेगी –
प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 3 वर्ष में एक लाख सरकारी नौकरिया दी है और आने वाले समय मे 80 हजार पदों की भर्ती शीघ्र आयेंगी। सरकार का यह प्रयास रहता है जो स्वीकृत रिक्त पद हो उन सभी को भरा जाये।
इन सड़कों का किया शिलान्यास –
प्रभारी मंत्री ने भोपालगढ में 5 करोड़ की लागत से बनने वाली 21 किलोमीटर सड़कों का शिलान्यास किया। इन सड़कों में बारनी कला  से कुम्हारों का धुणा, दाड़मी से नारढाणिया, कुड़ी से सोपरा, अरटिया कला से बनड़ा, छापला से रामनगर, गरासनी से देवासियो की ढाणी व मेलाना हनुमान सागर तक सात डामरीकरण, सड़कों के कार्यो का शिलान्यास किया।
समारोह को विधायक बिलाड़ा श्री हीराराम मेघवाल, विधायक भोपालगढ श्री पुखराज गर्ग, पूर्व सांसद श्री बद्रीराम जाखड़, पूर्व जिला प्रमुख मुन्नीदेवी गोदारा, प्रधान भोपालगढ शांतिदेवी, प्रधान पीपाड़ शहर सोनिया, राजेश जाखड़, शिव करण सैनी ने भी संबोधित किया।