10 जुलाई को आयोजित लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण किया जावे
विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं न्यायाधिपति संदीप मेहता, अध्यक्ष महोदय, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर के निर्देशानुसार 10 जुलाई को राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर में कि जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की तैयारियों के लिए में 30 जून को एक वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।सचिव राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति डाॅ प्रभात अग्रवाल ने बताया कि न्यायाधिपति संदीप मेहता, अध्यक्ष महोदय, राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जोधपुर की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक आयोजित हुई।
न्यायाधिपति ने बैठक में सम्मिलित हुए विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों व अधिवक्ताओं से राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु रैफर होने वाले प्रकरणों में अधिकाधिक पक्षकारों को राजीनामें हेतु पे्ररित करने का आह्वान किया। उन्होंने अन्य इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में अपनी कंपनी के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को निस्तारित करवाने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण, विभिन्न इंश्योरेंस कंपनी के अधिकारियों व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन एवं अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में नाथुसिंह राठौड़, अध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसियेशन, जोधपुर, सुनिल जोशी, अध्यक्ष राजस्थान हाईकोर्ट लाॅयर्स एसोसियेशन, जोधपुर, सुनिल बेनीवाल, रेखा बोराणा अतिरिक्त महाधिवक्तागण, राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर सहित न्यू इण्डिया इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, नेशनल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, दी ओरिएन्टल इंश्योरेंश कंपनी लिमिटेड, रिलायंस जनरल इंश्योरंेस कंपनी लिमिटेड़, श्रीराम जनरल इंश्योरेंश कंपनी, एच.डी.एफ.सी एग्र्रो जनरल इंश्योरेंश क. लिमिटेड, इफको टाॅक्यो जनरल इंश्योरंेंस क. लिमिटेड़, के लीगल प्राधिकृत अधिकारी, इंश्योरंेस कंपनी के पैनल अधिवक्तागण व अपीलांट अधिवक्तावगण ने भाग लिया।