कोविड महामारी से गृहों में निवासरत बच्चों को मिले पूरी सुरक्षा- एडीएम नेहरा

जिला बाल संरक्षण इकाई की बैठक में एडीएम ने दिए निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर । समेकित बाल संरक्षण योजना का जिले में प्रभावी क्रियान्वयन एवं संचालन के संबंध में जिला बाल संरक्षण इकाई बाल अधिकारिता विभाग की बैठक शुक्रवार को एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ.बीएल सारस्वत ने बताया कि बैठक में बाल कल्याण समिति व किशोर न्याय बोर्ड में त्रैमास में प्राप्त, लंबित एवं निस्तारित प्रकरणों की समीक्षा हुई। वहीं राजकीय एवं गैर राजकीय बाल गृहों में बालक-बालिकाओं को मिलने वाली सुविधाओं के साथ ही 15 वर्ष से ऊपर बालक-बालिकाओं के कोविड टीकाकरण की जानकारी ली। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य विक्रम सरगरा ने त्रैमास में प्राप्त प्रकरण व निस्तारण प्रकरणों के बारे में जानकारी देकर भिक्षावृति व बालश्रम में लिप्त बच्चों के प्रकरणों के बारे में अवगत करवाया। किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य बबीता शर्मा ने विधि से संघर्षरत बालकों को बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करने की कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए उनकी शिक्षा के बारे में जानकारी दी।

वहीं किशोर व सम्प्रेक्षण गृह गृह अधीक्षक मनमीत कौर ने वर्तमान में कोविड को लेकर स्कूलें बंद होने पर ऑनलाइन शिक्षा, टीकाकरण एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण की जानकारी दी। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मानव तस्करी यूनिट (पूर्व/पश्चिम) की ओर से समय-समय पर चाइल्ड लाइन के साथ चलाए जा रहे ऑपरेशन की वस्तुस्थिति के बारे में बताया। चाइल्ड लाइन के समन्वयक दिनेश राज ने बताया कि जिले के प्रत्येक स्कूल में 1098 का प्रचार करने तथा शहर के विभिन्न चैराहों पर हॉडिंग लगाकर प्रचार करवाने एवं मेडिकल विभाग में होने वाली सेमीनार में चाइल्ड लाइन को शामिल करवाने सहित अन्य समस्याएं बताई। श्रम विभाग ने बाल श्रमिकों को मुक्त करवाने की प्रक्रिया व अभी तक प्राप्त आंकड़ों के बारे में जानकारी दी। बैठक में एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा ने राजकीय व गैर राजकीय गृहों के अधीक्षकों को गृहों में आवासरत बालक-बालिकाओं को कोविड से बचाव एवं उपचार हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही गृहों में दवाईयां, चिकित्सक सेवा, सैनेटाइजर, मास्क सहित संपूर्ण सुविधाएं पर्याप्त करने के बारे में भी निर्देश देते हुए कहा कि कोविड महामारी से गृहों में निवासरत बच्चों को पूरी सुरक्षा मिले जिससे वह हमेशा स्वस्थ रह सके।
बैठक में यह रहे उपस्थित-
बैठक में एडीसीपी निर्मला विश्नोई, मानव तस्करी विरोधी यूनिट पूर्व के प्रभारी लीलाराम, मानव तस्करी विरोधी यूनिट पश्चिम के प्रभारी किशोर सिंह, श्रम निरीक्षक बहादुरसिंह, आईसीडीएस के डिप्टी डायरेक्टर ओमप्रकाश चैधरी, परिवीक्षा एवं कारागृह कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र पंवार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बन्नालाल मेघवाल, कनिष्ठ सहायक ताराराम प्रजापत, संरक्षण अधिकारी डॉ. सरोज चैहान, आउटरीच वर्कर अर्जुनसिंह, परामर्शदाता महेश सारस्वत, संपर्क बाल विकास केंद्र गंगाणी के सौमित्रो बैनर्जी, नवजीवन संस्थान के सोशल वर्कर लक्ष्मण राम, बाल बसेरा अधीक्षक ललित प्रजापत, बचपन बालिका गृह अधीक्षक पारूल सिंघल, बाल शोभा गृह अधीक्षक दुर्गसिंह भाटी, चाइल्ड लाइन के नईम मोहम्मद, प्रेमलता राठौड़, ओलक कुमार सहित अन्य कार्मिक उपस्थित थे।