सुरपुरा बांध पर बनी हेरिटेज बारादरी का लौटेगा प्राचीन वैभव  :पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा स्क्रैप टू वंडर पार्क 

जिला कलेक्टर ने सुरपुरा बांध व् पार्क का किया अवलोकन –

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने सोमवार को सुरपुरा बांध क्षेत्र को शहर के एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए स्थापित पार्क  व अन्य विकास कार्यों का अवलोकन किया व आगे किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और अधिकारियों से प्लान के बारे में चर्चा की  ।
सुरपुरा बांध पर बनी हेरिटेज बारादरी का लौटेगा प्राचीन वैभव –
   जिला कलेक्टर ने सुरपुरा बांध पर बनी हेरिटेज बारादरी का अवलोकन किया और अधिकारियों से इसके प्राचीन वैभव को  पुनः लौटाने के लिए रिनोवेशन कार्य करवाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बारादरी का मूल स्वरूप लौटाने के लिए प्लान तैयार करें व आगे इसके लिए कार्य करें। जेडीए आयुक्त डॉ इंद्रजीत यादव ने बताया कि बारादरी को मूल स्वरूप में  लाने के लिए 65 लाख की राशि का एस्टीमेट जेडीए द्वारा बनाया जा रहा है ।
पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनेगा स्क्रैप टू वंडर पार्क-
   जिला कलेक्टर ने सुरपुरा बांध क्षेत्र पर पर्यटकों के आकर्षण के लिए विकसित किए जा रहे स्क्रैप टू वंडर पार्क के बारे में चर्चा की ।उन्होंने कहा कि यह पार्क इस तरह की डिजाइन से तैयार किया जाए कि पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बने ।अपने आप में एक अलग तरह का पार्क लगे।उन्होंने कहा कि इस पार्क में  लोहे के स्क्रैप से विभिन्न आकृतियों का  निर्माण करवाया जाएगा । उन्होंने इस अवसर पर दिल्ली से आए कंसलटेंट से  इसकी डिजाइन के बारे में चर्चा की व  इसकी डीपीआर बनाने के निर्देश दिए द्य
जेडीए द्वारा अब तक करवाए गए कार्यो की जानकारी-
जिला कलेक्टर ने सुरपुरा बांध क्षेत्र में जेडीए द्वारा विकसित किए गए पार्क , झूले व स्क्रैप से बनाए गए ऊंट की आकृति का भी अवलोकन किया ।यहां करवाए गए अब तक के कार्यों के बारे में जानकारी ली ।उन्होंने जेडीए अधिकारियों से आने वाले समय में यहा करवाये जाए रहे विकास कार्यों के बारे में भी चर्चा की ।
इस अवसर पर जेडीए आयुक्त डॉ इंद्रजीत यादव ,उपायुक्त जेडीए राकेश शर्मा ,अतिरिक्त मुख्य अभियंता महेंद्र सिंह पंवार व अधीक्षण अभियंता संदीप माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।