विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। महात्मा गांधी नरेगा योजना के वर्ष 2022-23 की वार्षिक कार्य योजना से संबंधित एक दिवसीय तकनीकी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को श्रीराम इंटरनेशनल में आयोजित किया गया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने प्रशिक्षण का महत्व एवं आवश्यकता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारिया दी। जीआईजेड संस्था के तकनीकी प्रशिक्षक जगदीश मेनन ने जीआईजेड प्लान से कार्य लेना, अपलोड करना, जीआईजेड टूल्स की सहायता से तकमीना की विस्तृत जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दी। सहायक अभियंता खम्मूराम सियाग एव स्वच्छ भारत मिशन के सोहनलाल चौधरी ने मनरेगा में ठोस एवं तरल रिसोर्स मैनेजमेंट के महत्व के बारे ने ने दी। परियोजना अधिकारी रतन सिंह संधु ने समायोजन को लेकर लेखा संबंधी जानकारी दी। सहायक अभियंता नरेगा ओमप्रकाश परिहार और योगेश माथुर ने मनरेगा स्वीकृति को लेकर आवश्यक दस्तावेज, गणना, एक गांव चार काम के कार्यों और तकनीकी प्रपत्रों की जानकारी दी। प्रशिक्षण में सहायक अभियंता यशवंत चौधरी ने कार्य पूर्ण उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी करने,मेजरमेंट पुस्तिका को सही तरीके से पूर्ण करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्रशिक्षण में अधिशासी अभियंता अखिल तायल, पंचायत समिति के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता और नरेगा जेटिए उपस्थित थे।
Home City News Jodhpur News महानरेगा वार्षिक कार्ययोजना पर कार्यशला, प्रशिक्षण के माध्यम से दी तकनीकी जानकारी