विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। राजस्थान दिवस 30 मार्च को जोधपुर में अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। गुरूवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम के कक्ष में आयोजन को लेकर बैठक आयोजित हुई।
अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम मदन लाल नेहरा व अतिरिक्त कलक्टर शहर प्रथम रामचन्द्र गरवा द्वारा राजस्थान दिवस पर 30 मार्च को विभिन्न विभागों की भागीदारी से बेहतर आयोजन करने के संबंध में संबंधित विभगों को निर्देश दिए व आयोजन को कैसे बेहतर व आम लोगों की भागीदारी से कर सके इस पर चर्चा की गई व सुझाव भी लिए गए।
सहायक निदेशक डॉ सरिता फिड़ोदा ने बैठक में बताया कि दो वर्ष बाद राजस्थान दिवस पर आयोजन हो रहा है। जिला प्रशासन व अन्य विभागों के सहयोग से पर्यटन विभाग इस दिन अनेक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित करवायेगा।
जिला कलेक्ट्रेट से श्री उम्मेद स्टेडियम तक राजस्थान डे मैराथन दौड़
30 मार्च को प्रातः 7 बजे जिला कलेक्ट्रेट परिसर से श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक राजस्थान डे मैराथन दौड़ जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला खेल अधिकारी व एनवाई के सहयोग से करवायी जायेगी।
रंगोली प्रतियोगिता का होगा आयोजन
उपनिदेशक महिला एवं बालविकास विभाग द्वारा सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में प्रातः 10 से 5 बजे तक रंगोली प्रतियोगिता होगी।
शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों से लोक कलाकारों की स्वर लहरियां गूजेंगी
जोधपुर शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों मेहरानगढ दुर्ग, उम्मेद उद्यान, मण्डोर उद्यान, घंटाघर व अन्य पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा लोकगीतों की प्रस्तुतियो से पर्यटकों व नागरिकों को आकर्षित करेंगे व लोक कला से रूबरू करवायेंगे।
रात्रि में प्रमुख इमारते व चौराहे रोशनी से जगमगायेंगे
रात्रि 8 बजे से जोधपुर शहर की प्रमुख हेरिटेज इमारते, भवन व चौराहे रोशनी से जगमगायेगी। नगर निगम दक्षिण व उत्तर द्वारा इसकी व्यवस्था की जायेगी।
सांस्कृतिक संध्या में सुनने को मिलेंगे लोक संस्कृति के गीत
30 मार्च का सांय 7.30 बजे से 9 बजे तक राजस्थान संगीत नाटक अकादमी व पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के ऑडिटोरियम में लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी संस्कृति व कला से ओत प्रोत लोकगीतों की प्रस्तुति से दर्शक लोक कला से रूबरू होंगे।बैठक में प्रोटोकॉल अधिकारी मोहनलाल पूनिया सहित संगीत नाटक अकादमी, पर्यटन विभाग व नगर निगम अधिकारी उपस्थित थे।