जिला कलेक्टर के निर्देश पर नगर-निगम (उत्तर) आयुक्त ने सुमेर पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर नगर-निगम (उत्तर) आयुक्त राजेंद्र सिंह कविया ने शुक्रवार को नगर-निगम उत्तर हैरिटेज भवन स्थित सुमेर पब्लिक लाइब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बन्धित को लाइब्रेरी की व्यवस्थाओं में सुधार के दिशा निर्देश दिए।


आयुक्त कविया ने सुमेर पब्लिक लाइब्रेरी की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए, साथ ही उन्होंने लाइब्रेरी रिकॉर्ड रूम में दुर्लभ साहित्य, सदियों पुराने ग्रंथ व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजो के अव्यवस्थित रख-रखाव पर नाराजगी जताई। उन्होंने कर्मचारियों को इन सभी दस्तावेजों को सु-व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वहाँ कार्यरत कर्मचारियों की ओर से स्टाफ की कमी पर आयुक्त उत्तर ने निगम की ओर से तात्कालिक व्यवस्था के अंतर्गत अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराते हुए 1 सप्ताह में व्यवस्थाओं को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त उत्तर राजेन्द्र सिंह ने हैरिटेज बिल्डिंग के आसपास साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए हैं।


निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियंता पी.एस. तंवर, अधिशाषी अभियंता संजय माथुर, कार्यालय अधीक्षक सलामत उल्ला खान सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।