अब सार्वजनिक निर्माण विभाग अभियन्ता सड़क दुर्घटना पर सीधे करेंगे ऑनलाइन रिर्पाटिंग

सार्वजनिक निर्माण विभाग, जोधपुर के अभियन्ताओं को एनआईसी टीम ने दिया आईरेड एप का प्रशिक्षण

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाने के लिए जोधपुर जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।  अब वे सड़क दुर्घटनाओं की मौके से ही ऑनलाइन रिपोर्टिंग करेंगे। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को 06 अप्रैल 2022 से एनआईसी टीम द्वारा एन.आई.सी. कार्यालय में इंटीग्रेटेड रोड़ एक्सीडेंट एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रवि माथुर ने बताया कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय ने आई.आई.टी. मद्रास और एन.आई.सी. के सहयोग और विश्वबैंक की ओर से वित्तपोषित इंटीग्रेटेडरोड एक्सीडेंटडेटाबेस एप्लीकेशन(पत्।क्) प्रोजेक्ट में सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर लाइव एन्ट्री सुचारू रूप से की जायेगी। इसी के तहत अतिरिक्त सूचना विज्ञान अधिकारी विकास अग्रवाल एवं (पत्।क्) प्रोजेक्ट के जिला रोल आउट मैनेजर पवन कुमार मि़श्रा ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ताओं को एप का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा एप यूज करने के दौरान आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा।