विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। द्वितीय राष्ट्रीय लोक अदालत के 10 जुलाई को आयोजन के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (लोक अदालत) विनियम 2009 यथा संशोधित विनियम 2019 के प्रावधानों के नियम 6 (ख) की पालना में राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपतियों की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोकअदालत की बैंचों का गठन किया गया है।
सचिव राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति जोधपुर डाॅ प्रभात अग्रवाल के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत बैंच संस्था एक में अध्यक्ष न्यायाधिपति संदीप मेहता व मनोनित सदस्य अधिवक्ता सीएस कोटवानी कोर्ट नम्बर 3, बैच संख्या 2 में अध्यक्ष न्यायाधिपति विजय विश्नोई व मनोनित सदस्य अधिवक्ता कुलदीप माथुर, कोर्ट नम्बर 4, बैच संख्या 3 में अध्यक्ष न्यायाधिपति अरूण भंसाली व मनोनित सदस्य अधिवक्ता विकास बालिया, कोर्ट नम्बर 5 बैंच संख्या 4 में अध्यक्ष न्यायाधिपति डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी व मनोनित सदस्य अधिवक्ता धीरेन्द्र सिह दासपा, कोर्ट नम्बर 6, बैंच संख्या 5 (विशेष) में अध्यक्ष न्यायाधिपति संदीप मेहता व मनोनित सदस्य अधिवक्ता गोपालराज कल्ला व आरएम सिंघवी कोर्ट संख्या 3 का गठन किया गया है।