संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डिफेन्स अकादमी एण्ड नवल अकादमी परीक्षा (1) 2022 और सीडीएस परीक्षा (1) 2022 की परीक्षा दिनांक 10.04.2022 को जोधपुर के 45 परीक्षा केन्द्रों पर की जायेगी आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित नेशनल डिफेन्स अकादमी एण्ड नवल अकादमी परीक्षा (1) 2022 और सीडीएस परीक्षा-1 2022 की परीक्षा दिनांक 10.04.2022 को एनडीए एण्ड एनए (1) दो सत्रों में प्रातः 10ः00 से दोपहर 12ः30 बजे एवं दोपहर 2ः00 बजे से सांय 4ः30 बजे तक एवं सीडीएस परीक्षा-1 तीन सत्रों में प्रातः 9ः00 से 11ः00 बजे, दोपहर 12ः00 से 02.00 बजे एवं दोपहर 3ः00 बजे से सांय 05.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा की सूचनाओं/मॉनिटरिंग/समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
उक्त परीक्षा के सफल क्रियान्वयन एवं सम्पादन हेतु अपर जिला कलेक्टर शहर (प्रथम) जोधपुर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परीक्षा के लिए सूचनाओं/मॉनिटरिंग/समन्वय हेतु अपर जिला कलेक्टर शहर (प्रथम) जोधपुर कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है जिसके टेलीफोन नंबर 0291-2650316 है।

परीक्षा केन्द्रो पर प्रश्न-पत्रों के वितरण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारी असिस्टेन्ट कॉडिनेटिंग सुपरवाईजर नियुक्त
जोधपुर शहर के 45 विभिन्न परीक्षा केंद्रों जिसमें से 13 परीक्षा केंद्रों पर सीडीएस परीक्षा-1 एवं 32 परीक्षा केंद्रों पर एनडीए एण्ड एनए (1) उक्त परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 15,265 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। आयोग के निर्देशानुसार शिक्षण संस्था के संस्था प्रधान को केन्द्राधीक्षक नियुक्त किया गया है। उक्त परीक्षा केंद्रों पर प्रश्न-पत्रों के वितरण एवं प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 12 अधिकारियों को असिस्टेंट को-कॉडिनेटिंग सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर 11 इंस्पेक्टिंग ऑफिसर्स एवं 1-1 सहायक सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।