प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना : जोधपुर जिले की लूणी तहसील के चार पटवार मण्डलों के किसान होंगे लांभान्वित

राज्यस्तरीय तकनीकि सलाहकार समिति की बैठक में बीमा कंपनी को दिए गए निर्देश -विभाग से प्राप्त उपज परिणामों के आधार पर किसानों के बीमा क्लेम तुरन्त वितरित करने के निर्देश

विनय एसप्रेस समाचार, जोधपुर। राज्य सरकार ने जोधपुर जिले की लूणी तहसील अन्तर्गत चार पटवार मण्डलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत विभाग से प्राप्त उपज परिणामों के आधार पर ही बीमा क्लेम तुरन्त वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। इससे प्रभावित क्षेत्रों के किसानों को राहत मिलेगी।
यह निर्देश कृषि, उद्यानिकी एवं सहकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने हाल ही राज्य मुख्यालय पर कृषि आयुक्तालय में राज्यस्तरीय तकनीकि सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक में प्रदान किए।
जोधपुर जिले की लूणी तहसील के चार पटवार मण्डलों  नन्दवान, जनादेसर, कालीजल एवं सुबदण्ड पटवार मण्डल में ज्वार, बाजरा तथा मूंग की फसल कटाई प्रयोग बीमा कंपनी के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति में संपादित होना बताते हुए बीमा कंपनी ने जोधपुर के इन पटवार मण्डलों के औसत उपज समंकों को अस्वीकृत करते हुए सिन्थेटिक उपज के आंकड़े उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
इस पर संयुक्त निदेशक कृषि (फसल बीमा) द्वारा स्पष्ट किया गया कि 7 जनवरी 2022 को इन क्षेत्रों की फसलों के बीमा क्लेम की गणना के लिए जोधपुर  के उपज परिणाम उपलब्ध कराए गए थे किन्तु बीमा कंपनी द्वारा जोधपुर जिले के पूर्ण बीमा क्लेमों का वितरण कृषकों को अभी तक नहीं किया गया है।
बैठक में जोधपुर के अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय हेमेन्द्र नागर ने बताया कि जोधपुर जिले की लूणी तहसील के  इन चारों पटवार मण्डलों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत मिड सीजन एडवर्सिटी के सर्वेक्षण में शत-प्रतिशत खराबा दर्शाया गया है। ये पटवार मण्डल अभावग्रस्त घोषित किए गए हैं।
बैठक में बीमा कंपनी जोधपुर जिले के इन पटवार मण्डलों के बारे में अपना पक्ष सिद्ध नहीं कर पायी। ऐसे में राज्यस्तरीय तकनीकि सलाहकार समिति ने बीमा कंपनी के सिंथेटिक उपज आंकड़ों को उपयोग में लिए जाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इस पर प्रमुख शासन सचिव ने बीमा कंपनी को यह निर्देश दिए कि विभाग से प्राप्त उपज परिणामों के आधार पर ही इन पटवार मण्डलों के बीमा क्लेमों का तुरन्त वितरण सुनिश्चित करे।