प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने जोधपुर सर्किट हाउस में आमजन से की मुलाकात

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में आम जन से मुलाकात की।
इस दौरान जन प्रतिनिधियों, विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के प्रतिनिधियों आदि ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान ग्रामीणों एवं शहरवासियों ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए आग्रह किया। इस पर उन्होंने समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।