विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। बीते दिनों कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जोधपुर की शांति भंग करने की कोशिश की गयी, लेकिन प्रशासन , पुलिस और शहर वासियों के संयुक्त प्रयासों के कारण जोधपुर की हवा में पुनः प्रेम और भाईचारे की खुशबू बिखर रही है। शहर की शांति व्यवस्था को बहाल करने के लिए जहाँ एक ओर प्रशासन और पुलिस ने हर स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है वहीँ विभिन्न धर्म गुरुओं ने भी जोधपुरवासियों से शांति और सद्भाव की अपील की है।
शेनचार्य अचलानन्द गिरी महाराज
यही कामना है कि जोधपुर वासी वासुदेव कुटुंभ्कम के सूत्र के साथ एक साथ मिलजुलकर रहे। जोधपुर धर्मात्मा ,सर्वभावीय नगरी है, यह परंपरा और भाईचारे की नगरी है, हिन्दू मुस्लिम हमारी दो आँखें है इसलिए मेरी सभी से अपील है कि सबको एक साथ लेकर चलें, कुछ असामाजिक तत्वों ने जो किया, उनको भी रामापीर सद्बुद्धि दे। पिछले दिनों जो इस नगरी में घटा उसे पीछे छोड़कर अब आगे बढ़ें, विरोधाभाव को त्यागें और पूरे प्रेम भाव और एकता के भाव से एक साथ रहे।
रेवरल जीतेन्द्र नाथ, इंचार्ज बी रोड सरदारपुरा
पिछले कुछ दिनों में जोधपुर में जो कुछ भी हुआ, उससे हमारे शहर की शांति भांग हुई मेरा आप सब जोधपुर वासियों से निवेदन है कि आप सबजन शांति एवं भाईचारा बनाये रखें। हम चाहे जिस भी धर्म को मानते है, जिस भी जगह पर रहते है लेकिन हम सभी जोधपुरवासी है। मेरी अपील है अपने जोधपुर वासियों से की जो हुआ उससे भूल कर,एक बार फिर जोधपुर की शांति को बहाल करने में अपना योगदान दें। आज तक जोधपुर प्रेम और एकता की भूमि रही है , आशा करता हूँ की हम सब मिलकर एक बार फिर जोधपुर को प्रेम और एकता की मिसाल बनाएंगे।
महंत रामप्रसाद जी महाराज, सूरसागर रामद्वारा
कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जोधपुर ने बीते दिनों कठिन परिस्थितियों का सामना किया, शहर ने अशांति का माहौल देखा। ऐसे में मेरा सभी जोधपुरवासियों से अनुरोध है कि जोधपुर की परंपरा और गरिमा को बनाये रखें, सभी एक जुट होकर प्रेम भाव से रहे और पूरी सकारत्मकता के साथ अपने शहर में पुनः शांति व्यवस्था बनाएं।
मुफ़्ती शेर मोहम्मद खान रिज़वी, मुफ़्ती-ए-आज़म, राजस्थान
मैं तमाम मुस्लमान भाइयों से और हिन्दू भाइयों से यही कहना चाहूंगा की हमारे जोधपुर की सदियों से प्रेम मोहब्बत की तारीख रही है। पिछले 50 सालों से मैं खुद ये देखता आया हूँ ही हिन्दू मुस्लिम आपस में एक दूसरे के यहाँ शादी ब्याह में एक दूसरे की बड़े प्यार से अदब से खिदमत करते आये है। पिछले कुछ दिनों में जोधपुर में जो कुछ हुआ, उससे हम सभी को तकलीफ हुई है , हमारे मुख्यमंत्री को तकलीफ हुई है, इस तकलीफ को दूर करने के लिए हम सभी को एक बार फिर मिलकर शांति के साथ रहना होगा। मेराख्वाहिश है हम दुनिया को दिखा दें की जोधपुर में नफरत नहीं पनपती, बल्कि यहाँ सभी चाशनी सी मीठी मोहब्बत के साथ रहते है। मेरी दरख्वास्त है की शहर में अमन और चैन का माहौल बनाएं।
आदेश्वर जैन , सचिव , श्री भैरूबाग पार्श्वनाथ जैन श्वेतांबर तीर्थ जोधपुर
जोधपुरवासियों से मेरी यही अपील है की सभी अपने अपने धर्म और आस्था के निर्वहन के साथ साथ दूसरे धर्म का भी आदर सम्मान करें। मेरा मानना है की जोधपुर की शांति को बुरी नज़र लग गयी तो यह हम सभी जोधपुरवासियों का कर्त्तव्य है कि हम इस बुरी नज़र को उतारें और एक बार फिर जोधपुर की अपणायत की परंपरा को कायम करें। मेरी सभी से विनती है कि अफवाहों पर विश्वास न करें। हम सभी वर्षों से एक साथ मिलजुलकर रहे है और भविष्य में भी इसी प्रकार एक साथ प्रेम के साथ रहेंगे। इसके लिए प्रशासन का कंधे से कन्धा मिलकर साथ देंगे।
मुनेश्वर गिरिराज जी महाराज दादा दरबार सिध्हनाथ महादेव मंदिर
जोधपुर एक शांतिप्रिय नगरी है , इसमें घटित किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के ज़िम्मेदार हम सभी है। यह हमारा कर्त्वय है कि हम आपसी सौहार्द बनाकर एक साथ प्रेम से रहे, एक दूसरे को हानि न पहुंचाएं और शांति बनाएं रखें। हमारी संस्कृति अहिंसा की है , उसी संस्कृति का पालन करते हुए हमें शांति के पथ को अपनाना चाहिए। यह मेरी अपील है की सभी जोधपुर वासी शहर में निर्भय होकर प्रेमपूर्वक रहे।
नरेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष, मसूरिया बाबा रामदेव मंदिर ट्रस्ट
जोधपुर अपणायत का शहर है, आज तक हम सभी जोधपुर वासियों ने आपसी सहयोग का परिचय देते हुए एक दूसरे के पर्व त्योहारों को मनाया है मैं सभी से निवेदन करता हूँ कि भविष्य में भी जोधपुर इसी प्रकार अपणायत की परंपरा को बनाये रखे। मुझे विश्वास है कि जोधपुरवासी प्रेम और भाईचारे के साथ एक साथ रहेंगे।