चक्रवात ताऊते से निबटने के लिए जोधपुर डिस्कॉम अलर्ट मोड पर, मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित

प्रबंध निदेशक ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर अभियंताओं से लिया तैयारियों का जायजा, जोधपुर में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित

विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। संभावित चक्रवात ताऊ ते से निबटने के लिए जोधपुर डिस्कॉम ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने अभियंताओं को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। साथ ही उन्होंने प्रभावी प्रबंधन करते हुए सभी जिला मुख्यालयों में अधीक्षण व संभागीय मुख्य अभियंता कार्यालयों में कंट्रोल रूम स्थापित करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके अलावा जोधपुर डिस्कॉम मुख्यालय में भी एक विशेष कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह कंट्रोल रूम तीन पारियों में चौबीसों घंटे अगले सात दिन तक कार्यरत रहेंगे। सभी अधीक्षण अभियंताओं को सीधे कंट्रोल रूम में रिपोर्टिंग करने को कहा गया है। यहां से जरूरत पड़ने पर आवश्यक सामान भी तत्काल उपलब्ध करवाने के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर ली गई है। स्वयं प्रबध्ां निदेशक इसकी मोनिटरिंग कर रहे हैं।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने रविवार को जोधपुर डिस्कॉम कार्यक्षेत्र के समस्त अधीक्षण अभियंताओं व मुख्य अभियंताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अभियंताओं को निर्देशित किया कि उन्हें अलर्ट रहना है और हर छोटी सी सूचना पर तत्परता से कार्यवाही करनी है। हमारी कोशिश रहनी चाहिए कि बिजली आपूर्ति व्यवस्था सुचारू बनी रहे। उन्होंने अधीक्षण अभियंताओं को आपसी समन्वय भी बनाए रखने के लिए कहा है ताकि मिलकर इस संभावित आपदा से निबटा जा सके। प्रबंध निदेशक ने अभियंताओं को अपने मोबाइल फोन चौबीसों घंटे चालू रखने के निर्देश दिए हैं। अधीक्षण अभियंता कार्यालयों को अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाये गये हैं। साथ ही कहा है कि किसी भी सामान की जरूरत हो वे जोधपुर में स्थापित किए गए विशेष कंट्रोल रूम में सम्पर्क करे। प्रबंध निदेशक ने अभियंताओं को विशेष रूप से निर्देशित किया है कि अस्पतालों में आॅक्सीजन प्लांट में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति बहाल रहे, ऐसे बंदोबस्त होने चाहिए साथ ही जिन अस्पतालों के आॅक्सीजन प्लांट में जनरेटर की सुविधा नहीं है वहां डिस्कॉम की ओर से बिजली आपूर्ति के लिए प्रभावी वैकल्पिक व्यवस्था रखी जाये ताकि बिजली बंद जैसी स्थिति नहीं आये।
विशेष कंट्रोल रूम स्थापित
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने संभावित इस ताऊ ते से निबटने के लिए जोधपुर स्थित मुख्यालय में विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। कंट्रोल रूम के प्रभारी अधिशासी अभियंता एम एंड पी रतनलाल चौधरी होंगे। किसी भी आपात स्थिति में इनसे 94133-59281 पर सम्पर्क किया जा सकता है। प्रबंध निदेशक सिंघवी ने कहा है कि कंट्रोल रूम में कार्य के दौरान सरकार की ओर से जारी कोविड गाइड लाइन की पालना सुनिश्चित की जाये। साथ ही सभी सुरक्षा मापदंडों की भी पालना जरूरी है।
इस कंट्रोल रूम में 0291-2970136 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
ये कंट्रोल रूम चौबीसों घंटे कार्य करेंगे
जोधपुर जोनल कंट्रोल रूम 0291-2651200, 02912651201, 9413359920।

जोधपुर सिटी सर्कल
02912517896
जोधपुर जिला वृत्त
0291-2517894, 09413359277
पाली सर्कल
02932281270, 94140 95846
सिरोही सर्कल
02972-225455, 9413310675
जालोर सर्कल
02973-222535, 95882-14118

बाड़मेर जोनल कंट्रोल रूम
02982-220674, 99832-01320
बाड़मेर सर्कल
02982-223788, 88513-56874
जैसलमेर सर्कल
02992-254841, 94140 21327
बीकानेर जोनल कंट्रोल रूम
0151-2226200, 94140 58427, 94140-58478

बीकानेर सिटी कंट्रोल रूम
91161-55092
बीकानेर जिला वृत्त
94140-58562, 0151-2226206
हनुमानगढ़-सर्कल
01552-260548, 94140 59833
श्रीगंगानगर सर्कल
0154-2442087, 94133-59741
चूरू सर्कल
01562-250058, 01562-250372, 87648-78886
यह थे उपस्थित
वी सी में निदेशक वित्त कीर्ति कच्छवाह, मुख्य अभियंता पी. जे. धोबी, मुख्य लेखा नियंत्रक डा. एस.के. गोयल, कंपनी सचिव आर.के. सिंह, अधीक्षण अभियंता पीपीएम एम. एल बेंदा, प्रावैधिक सहायक प्रबंध निदेशक एन के माथुर सहित सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता व जोन के मुख्य अभियंता व उप मुख्य अभियंताओं ने भाग लिया।