विनय एक्सप्रेस समाचार,जोधपुर। जिला क्रीडा परिषद जोधपुर की बैठक शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर द्वितीय) सत्यवीर सिंह यादव की अध्यक्षता में श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में आयोजित हुई।
जिला खेल अधिकारी शरद टाॅक ने बताया कि बैठक में चैनपुरा, इडोंर स्टेडियिम में क्रिकेट पिच के रखरखाव, तरणताल के एमओयू अल्पकालीन प्रशिक्षक लगाने व श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम दुकानों की बकाया राशि की वसूली व लोहावट, बापिणी व देचू स्टेडियम के संचालन, रखरखाव व बकाया बिजली बिलों के भुगतान के बारे में चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम से आने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ियों की फीस 300 रूपये व बच्चों से 150 रूपये प्रतिमाह शुल्क व नवर्निर्मित इंडोर हाॅल का किराया 2500 रूपए प्रतिदिन की दर से प्रतियोगिता के दौरान करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग व खेल परिषद के मध्य तरणताल का एमओयू 15 दिन में तैयार करने का निर्णय लिया गया। जिला क्रीडा परिषद के संविधान तैयार पंजीयन कराने के भी निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए गए। बरकतुल्ला स्टेडियम में कई सालो से पड़ी अनुपयोगी खेल सामग्री के निस्तारण के भी निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य जिला खेल अधिकाीर प्रेमचंद सांखला, परियोजना अधिकारी आरएसआरडीसी जितेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चेनसिंह महेचा, अधिशाषी अभियंता जेडीए, राजीव कश्यप, जिलाशिक्षा अधिकारी भल्लूराम खीचड़, निरीक्षक सहकारिता प्रकाश देवड़ा, खेल अधिकारी, कपिल मिर्धा व श्रीमति उमा दाधिच उपस्थित थे।