अवैध खनन की निगरानी समिति की बैठक, 14 जून तक चलाया जा रहा है एक माह का सघन अभियान

जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम के प्रयास जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। अवैध खनन की निगरानी समिति की बैठक जिला कलक्टर कार्यालय में जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में जिले के समस्त राजस्व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
बैठक में खनि अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल ने जोधपुर जिले में खनिज बजरी की रोकथाम हेतु विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में की गयी कार्यवाही के बारे में बताया कि इस वर्ष  में कुल 33 प्रकरण अवैध खनन/निर्गमन के विभिन्न खनिजों से संबंधित बनाए जाकर राशि रुपये 40.23 लाख की वसूली की गई तथा विभिन्न पुलिस थानों में 2 प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जाकर कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में जानकारी दी गई कि अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम(गु्रप-2) विभाग द्वारा जारी निर्देशों की अनुपालना में जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए 15 मई से 14 जून तक सघन अभियान चलाए जाने हेतु खान विभाग के साथ-साथ राजस्व, वन, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त जांच दलां का गठन जिला कलक्टर द्वारा किया गया है। इस जांच दल द्वारा चार दिन में अब तक कुल 14 प्रकरण बनाए जाकर कुल राशि रुपये 8.32 लाख रूपये की वसूली की गयी है।
उन्होंने बताया कि तहसील लूणी में खनिज बजरी के अवैध खनन/परिवहन/भण्डारण के संबंध में ग्राम धांधिया नदी क्षेत्र में खनि अभियंता, सहायक खनि अभियंता, तकनीकी स्टॉफ एवं बॉर्डर होमगार्ड व पुलिस थाना के स्टॉफ के साथ संयुक्त निरीक्षण किया जा रहा है एवं लूणी नदी क्षेत्र में विभाग के तकनीकी स्टॉफ, पुलिस एवं आर.ए.सी. के साथ खनिज बजरी के अवैध खनन की निगरानी हेतु लगातार चैकिंग कर कार्यवाही की जा रही है।
जिला कलक्टर जोधपुर द्वारा अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों, परिवहन विभाग, खान विभाग व वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुऐ अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने बाबत् निर्देशित किया गया।