जोधपुर जलापूर्ति परियोजना के पूर्व-पश्च मूल्यांकन पर दो दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

फ्रांसीसी संस्थान एएफडी के दल ने पीएचईडी जोधपुर के वॉटर प्रोजेक्टस का अवलोकन किया

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं फ्रांसीसी संस्थान एएफडी द्वारा 740.50 करोड़ लागत की पुनगर्ठित पेयजल योजना के क्रियान्वयन पर देश की अग्रणी परामर्शदात्री एजेंसी ‘‘प्राइस वाटर हाउस कूपर्स’’ द्वारा की गई विवेचना पर गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
mayank
दो दिवसीय कार्यशाला में शक्रवार को फ्रांसीसी कम्पनी एएफडी के भारत में उच्चस्थ श्री ब्रूनो, श्री अंकित तुलसियान, सुश्री राधिका तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता श्री नीरज माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री नक्षत्र सिंह चारण के साथ अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों ने जोधपुर स्थित पीएचईडी के सूरपुरा जलाशय, राजीव गांधी लिफ्ट कैनाल के पम्पिंग स्टेशन नम्बर 8, रेन वॉटर हारवेस्टिंग फीडर केनाल पुनर्भरण कार्य, तखत सागर जलाशय एवं जल उपचार संयंत्र का अवलोकन किया।