ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं से जुड़े गांवों व ढाणियों में 24 मई शाम तक शटडाउन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। प्रस्तावित 60 दिनों की इंदिरा गांधी नहर बंदी आगे बढ़ने की सम्भावना के फलस्वरूप जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई हेतु निर्मित विभिन्न जलाशयों (डिग्गियों) में पर्याप्त जल संग्रहित रखने हेतु इन डिग्गियों से लाभावित विभिन्न ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं से जुड़े ग्रामों व ढाणियों में 22 मई, रविवार शाम से 24 मई शाम तक दो दिन का शटडाउन लिया जाएगा।

speedo
यह व्यवस्था इन्दिरा गांधी मुख्य नहर से जलाशयों (डिग्गियों) में 2 जून तक पानी पहुंचने की सम्भावना को देखते हुए की गई हैं। इसे देखते हुए जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से पानी का अपव्यय रोकने एवं संरक्षित करने की अपील की गई है।


जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भंवराराम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके उपरान्त आगामी जल सप्लाई 25 मई से पूर्ववत की जाएगी। जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल हेतु इन पेयजल परियोजनाओं में शटडाउन प्रस्तावित है –

क्रम संख्या जलाशयों (डिग्गियों का नाम) पेयजल परियोजनाओं के नाम
1. माणकलाव

 

माणकलाव-दईजर बनाड़

माणकलाव-खांगटा

2. दातीवाड़ा माणकलाव-दातीवाड़ा-पीपाड़-बिलाड़ा
3. मांडियाई तिवरी-मथानिया-ओसिया-बावड़ी-भोपालगढ़
4. गगाड़ी पांचला-घेवडा-चिराई
5. जाखड़ो की ढाणी केरु बैरु-जोलीयाली
6. गगाड़ी आगोलाई-जिआ बेरी
7. देवानियां आर.डी 134 देवानियां-नाथराउ
8. पीलवा आर.डी 109 पीलवा-सदरी-लोहावट
9. फलोदी-सीवसर बावड़ी-जालोड़ा

फलोदी शहर

10. घाटोर-कानासर घटोर-कानासर-बाप
11. मलार आरडी 67 मलार-जोड़-हिण्डालगोल

जाम्बा-घण्टिवाली-बूगड़ी

12. कानसिंह सीड आर डी 38 कानसिंह की सीड – खिदरत-मण्डोर