जोधपुर जिले में ‘‘बाल विवाह को कहें ना’’ अभियान का आगाज : ग्राम्यांचलों में 12 जून तक होगा जागरुकता संचार

प्राधिकरण अध्यक्ष ने प्रचार-प्रसार मोबाईल वैन को दिखाई हरी झण्डी, बाल विवाह के दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक लोक जागरण की मुहिम

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष(जिला एवं सैशन न्यायाधीश) राघवेन्द्र काछवाल ने सोमवार को जिला मुख्यालय से बाल विवाह प्रतिषेध अभियान – ‘‘बाल विवाह को कहें ना’’ के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईन वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अभियान के शुभारम्भ अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जिला मुख्यालय पर नियुक्त अधिकारीगण, कर्मचारीगण, जोधपुर जिला के पैनल अधिवक्ता व पैरा लीगल वॉलिण्टियर्स सदस्य उपस्थित रहे।
speedo
होगा जागरुकता संचार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राघवेन्द्र काछवाल ने बताया कि यह वैन गांवों में जाकर बाल विवाह के दुष्प्रभावों आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करेगी। मोबाईल वैन संचालन अवधि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला का हेल्पलाईन नम्बर का प्रचार किया जायेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले बाल विवाह आदि की सूचना मिलने पर तुरन्त कार्यवाही की जा सके। अभियान के अन्तर्गत जोधपुर जिला न्याय क्षेत्र के प्रत्येक गांव-ढाणी में प्रचार-प्रसार गतिविधियां का संचालन किया जाएगा।
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जोधपुर जिले के न्याय क्षेत्र के समस्त तालुका क्षेत्रों फलौदी, ओसियां, बिलाड़ा, पीपाड़, बालेसर, भोपालगढ़, लोहावट एवं बाप में 23 मई से शुरू यह अभियान 12 जून चलेगा। इसके अन्तर्गत बाल विवाह प्रतिषेध अभियान – ‘‘बाल विवाह को कहे ना’’ कार्यक्रम संचालित किया जायेगा।