72 घंटों का शटडाऊन यथावत, फिलहाल जल संचय जरूरी – जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता

जिला कलक्टर ने नहरबंदी पर अध्यतन जानकारी दी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नहरबंदी अवधि में वृद्धि के दौरान मिले जनसहयोग के लिए जोधपुर का आभार जताया।
उन्होंने मंगलवार को एक वीडियों संदेश के माध्यम से नहरबंदी पर अध्यतन जानकारी देते हुए बताया कि सरहिंद फीडर के माध्यम से जोधपुर के लिए पानी छोड़ना शुरू हो चुका है लेकिन मरम्मत के कारण पानी की आवक कम मात्रा की जा रही है। इस कारण जोधपुर तक पहुंचने वाले पानी का स्तर अपेक्षाकृत अपर्याप्त है। साथ ही क्यूं की जोधपुर तक यह पानी आगामी आठ दिनों तक पहुंचेगा इसलिए विभाग द्वारा वर्तमान में लिया जा रहा 72 घंटों का शटडाउन आगामी कुछ समय तक लागू रहेगा।
speedo
जल संचय आवश्यक 
उन्होंने आमजन से अबतक मिले सहयोग को सराहा। शहर में विभिन्न भामाशाहों के माध्यम से जल वितरण के लिए किये गये कार्यो के लिए भी आभार जताया। उन्होंने आमजन से जल संचय करने का आह्वान करते हुए जल अपव्यय न करने का अनुरोध किया ।