जोधपुर एवं पाली जिलो में मिलेगा पर्यटन इकाईंयों को औद्योगिक श्रेणी का लाभ

पर्यटन विभाग द्वारा एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया शुरू

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत पर्यटन इकाईयों को औद्योगिक श्रेणी का लाभ दिलाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट जारी करने प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है।
speedo
पर्यटन स्वागत केन्द्र जोधपुर की सहायक निदेशक डॉ सरिता फिड़ौदा ने बताया कि इस पक्रिया में जोधपुर एवं पाली जिले में भी सुचारू रूप से कार्यरत पर्यटन इकाईयां जैसे होटल, हैरिटेज होटल, रिसोर्ट, रेस्टोरेंट, मोटल, केफेटैरिया एवं आद को पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा ऑनलाईन माध्यम से आवेदन करने पर एंटाइटलमेंट सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकेंगे।