राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक,

अधिकारियों को दिए बेहतर कार्य संपादन के निर्देश,अनुसूचित जातियों के समग्र कल्याण के भरसक प्रयास जारी – डॉ. शंकर यादव

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने अनूसूचित जाति से संबंधित कल्याण योजनाओं एवं कार्यक्रमों का अधिक से अधिक जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए भरसक प्रयासों का आह्वान किया है।
उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप प्रदेश सरकार गरीबों एवं पिछड़े वर्ग के लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए व्यापक प्रयासों में जुटी हुई है और इस दिशा में कहीं कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने जोधपुर प्रवास के दौरान बुधवार को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय कार्यालय में अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास से संबंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की और इसके बाद बैठक की शुरूआत की।
बैठक में बाल कल्याण समिति जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. धनपत गुजर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास, परिवीक्षा अधिकारी रमेश पंवार, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भजनलाल विश्नोई, सुकूनराम एवं ओमसिंह चौहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी जानकीदास चौहान, गांधी बधिर विद्यालय के सोहनलाल, पार्षद सुरेश सागर एवं भरत आसेरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय जिलास्तरीय सतर्कता समिति के सदस्य अजीत जावा, दीपक कन्नोजिया, मोहन लीलावत, जगदीश कल्ला आदि उपस्थित थे।
आयोग अध्यक्ष ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधित अधिकारियों से अनुसूचित जातियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली और तमाम गतिविधियों में रफ्तार लाते हुए जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
आयोग अध्यक्ष ने इस दौरान अनसूचित जाति-जनजाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी ली और निर्देश दिए कि इनमें अधिक से अधिक जरूरतमन्द एवं पात्र जनों को ऋण सुविधा से लाभान्वित किया जाकर पारिवारिक एवं सामाजिक आत्मनिर्भरता के साथ विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सार्थक प्रयास करें।
योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर ध्यान दें
आयोग अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि तमाम जन कल्याण योजनाओं और विकास कार्यक्रमों के व्यापक प्रचार-प्रसार में पीछे नहीं रहें ताकि प्रत्येक जरूरतमन्द तक इनकी जानकारी की पहुंच सुगम होकर इन्हें लाभान्वित होने का  रास्ता दिखाई दे सके।
speedo
विभागीय उप निदेशक अनिल व्यास ने विभाग द्वारा अनुसूचित जाति उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की प्रगति एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यालय के विभिन्न प्रभागों का निरीक्षण
राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अन्तर्गत संचालित विभिन्न प्रभागों के कक्षों में पहुंचकर अधिकारियों एवं कार्मिकों से विभागीय दायित्वों से संपादन से संबंधित जानकारी ली और जनता की आशाओं और अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए गंभीरतापूर्वक एवं पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने का आह्वान किया।
जन सुनवाई की
आयोग अध्यक्ष डॉ. शंकर यादव ने जोधपुर सर्किट हाउस तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कार्यालय परिसर में अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं से संबंधित जन समस्याओं को सुना तथा विभागीय अधिकारियों को इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। सर्किट हाउस में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से चर्चा की। विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने आयोग अध्यक्ष का पुष्पहारों तथा साफों एवं उपहारों से स्वागत किया। वागड़ मूल के लोगों ने भी आयोग अध्यक्ष डॉ. श्ांकर यादव का स्वागत किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय कार्यालय पहुंचने पर आयोग अध्यक्ष का विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाघिकारियों, विभागीय अधिकारियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने फूलमालाओं व साफों से स्वागत किया।