माहवारी स्वच्छता विषयक जागरुकता संचार कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। मुख्यमंत्री बजट घोषणा क्रियान्वयन के अन्तर्गत आई.एम.शक्ति उडान योजना के उद्देश्यों के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस(28 मई) के उपलक्ष्य में महिला अधिकारिता विभागीय कार्यालय में शुक्रवार को उप निदेशक फरसाराम विश्नोई की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इन्होंने लिया हिस्सा
कार्यशाला में संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुनिता बेनिवाल, मीरा संस्थान की सचिव श्रीमती आशा बोथरा, राहुल धुत अध्यक्ष एवं मोनिल जोशी प्रोजेक्ट डायरेक्टर रक्षक फाउडेशन, वीना माथुर प्रोजक्ट कॉडिनेटर ग्राविस, पुखराज माली समन्वयक दूसरा दशक फलौदी, विमलेश सोलंकी सम्भली ट्रस्ट, अन्तिमा राज, कपिल सिंह गहलोत एवं राजेश प्रजापत नेहरू युवा केन्द्र, सरोज विश्नोई (वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक), श्रीमती राधा गौड प्रबंधक इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती निशा गौड प्रबंधक वन स्टॉप सेन्टर, श्रीमती रेखा वैष्णव एवं प्रेमलता शर्मा परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर पश्चिम, श्रीमती अंजिला सिंह एवं पल्लवी यादव परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर पूर्व, श्रीमती संतोष परामर्शदाता महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र जोधपुर ग्रामीण, लेपिन्टनेंट दीक्षा गोस्वामी ए. एन. ओ., जयराम, संजय कुमार मीना एन.सी.सी. विद्यार्थी एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे। इन स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों व विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
माहवारी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता प्रबन्धन पर कार्ययोजना
महिला अधिकारिता विभाग की संरक्षण अधिकारी श्रीमती सुनिता उपस्थित प्रतिभागियों को आई एम शक्ति उडान योजना की पीपीटी के माध्यम से जानकारी दी। इस दौरान माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएचएम) के मुद्दे पर कार्य करने हेतु कार्ययोजना बनायी गयी, जिसमें स्वयं सेवी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि जिला एवं ग्राम स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस कार्यक्रम आयोजित कर माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन हेतु आमजन को जागरूक किया जाए ताकि इस विषय पर समाज में सकारात्मक सोच का विकास किया जा सके और इससे महिलाओं के सशक्तिकरण को सम्बल प्राप्त हो कसे। यह भी कहा गया कि विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन कर विद्यार्थियों को उडान योजना की जानकारी दी जाए।
संस्थाओ के प्रतिनिधियों ने दिए अहम् सुझाव
मीरा संस्थान की सचिव श्रीमती आशा बोथरा ने समाज की परम्परा, संस्कार, संस्कृति व माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। सम्भली ट्रस्ट जोधपुर की प्रतिनिधि ने ग्राम स्तर पर गु्रप बनाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजन का सुझाव दिया। रक्षक फाउण्डेषन प्रतिनिधि ने बताया कि सोश्यल मीडिया प्लेटफार्म एवं नुक्कड नाटक द्वारा उडान योजना के तहत सैनेटरी नैपकिन के इस्तेमाल के बारे में प्रचार-प्रचार किया जाना चाहिए। दूसरा दशक फलौदी जोधपुर ने इस विषय के बारे में समाज की नकारात्मक सोच को बदलने के बारे व्यापक जागरुकता संचार पर जोर दिया और कहा कि इससे वह स्थिति आ जाए कि महिलाओं को मासिक धर्म के समय समस्याओं का सामना न करना पडे। कार्यशाला में उपस्थित एनसीसी कैडेट्स एवं नेहरू युवा केन्द्र के प्रतिभागियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत में उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने सभी प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।