लूणी खंड की पीएचसी फींच की पांच पंचायतें बनी “चिरंजीवी पंचायत“

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जिले के लूणी खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फींच के अधीन आने वाली पांच ग्राम पंचायतों ने “चिरंजीवी पंचायतं“ बनने की उपलब्धि हासिल कर ली हैं।
 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मंडा ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाने के लिए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे “चिरंजीवी जोधपुर“ अभियान के तहत 31 मई 2022 तक जिले के समस्त परिवारों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
पांच ग्राम पंचायत अब चिरंजीवी
उन्होंने बताया कि इसी के तहत लूणी खंड की पीएचसी फींच की ग्राम पंचायत सरेचा, रोहिचा कला, हमीर नगर, भांडू कला व भांडू खुर्द सहित पांचों ग्राम पंचायतों के संपूर्ण परिवारों ने चिरंजीवी योजना में पंजीकरण करवाकर अपना नाम “चिरंजीवी पंचायतों“ में शामिल किया है।
316 परिवारों का सशुल्क हुआ पंजीयन
पीएचसी फींच के चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक व्यास ने बताया कि सोमवार को ग्राम पंचायत भांडू खुर्द चिरंजीवी योजना से वंचित 316 परिवारों का सशुल्क बीमा कर चिरंजीवी योजना में जोड़ा गया।