विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम 2011 के तहत मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) जोधपुर महानगर चन्द्रशेखर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न प्रकरणों में पीड़ित पक्षों को इस योजना के तहत कुल 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई। यह राशि शीघ्र ही पीड़ितों को आवंटित की जाएगी।
अपराध के विरूद्ध हुई हानि की पूर्ति के लिए राजस्थान पीड़ित प्रतिकर योजना 2011 के तहत हुई इस बैठक में सचिव सुरेन्द्र सिंह सांदु, सदस्य न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय मुजफ्फर चौधरी, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जोधपुर महानगर विक्रम सांखला, अपर जिला कलक्टर जोधपुर शहर रामचन्द्र गरवा, एडीसीपी, जोधपुर पश्चिम, जोधपुर हरफूल सिंह, राजकीय अधिवक्ता, जिला न्यायालय, जोधपुर महानगर केशर सिंह नरूका इत्यादि सदस्यों ने विभिन्न प्रकरणों में पीड़ितों के लिए 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की।