आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट साइंस और कॉमर्स में जोधपुर का बजा डंका

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट: साइंस और कॉमर्स रिजल्ट में बजा जोधपुर का डंका, साइंस वर्ग में रिजल्ट 97.23 प्रतिशत, कॉमर्स वर्ग में रिजल्ट-97.23 प्रतिशत

आरबीएसई बोर्ड रिजल्ट: जोधपुर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को बारहवीं साइंस वर्ग व कॉमर्स वर्ग के नतीजे घोषित किए गए। इस बार जोधपुर का साइंस वर्ग में रिजल्ट 97.23 प्रतिशत रहा तो कॉमर्स में 97.23 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। प्रदेश के रिजल्ट में विज्ञान वर्ग में हमारी सातवीं रैंक हैं।

speedo

बेहतर रिजल्ट में हमारी विज्ञान वर्ग में सातवीं रैंक
जिला – रिजल्ट प्रतिशत-रैंक
नागौर- 98.30-1
सीकर-98.30-1
झुंझनूं-97.54-2
जालोर-97.31-3
राजसमंद-97.30-4
अलवर-97.27-5
दौसा-97.24-6
जोधपुर- 97.23-7

कॉमर्स रिजल्ट में इतनी रही हमारी रैंक
जिला – रिजल्ट प्रतिशत-रैंक
बूंदी- 100-1
डूंगरपुर-99.32-2
झुंझुनूं-99. 27-3
प्रतापगढ़-98.88- 4
दौसा-98.71-5
बाड़मेर-98.65-6
हनुमानगढ़-98.51 -7
अलवर-98.42-8
नागौर- 98.39-9
पाली-98.13-10
श्रीगंगानगर-98.09-11
भीलवाड़ा- 98.08-12
करौली-97.80-13
जयपुर-97.79-14
बीकानेर-97.56-15
अजमेर-97.53-16
कोटा-97.47-17


पिछले साल हुए थे प्रमोट
पिछले साल कला, वाणिज्य और विज्ञान की परीक्षाएं नहीं हुई थी। राज्य के इतिहास में पहली बार बारहवीं की परीक्षाएं लिए बगैर विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया था। इसके तहत सब विद्यार्थी पास हो गए। तीनों वर्गों का परिणाम 99.04 प्रतिशत रहा। कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में 1615 विद्यार्थियों को पूरक योग्य घोषित किया गया है। मार्च-अप्रेल से जून तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के कारण सरकार ने बारहवीं और दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर विद्यार्थियों को प्रमोट करने का फैसला किया था।
बारहवीं कला वर्ग में 5 लाख 92 हजार 218 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5 लाख 92 हजार 51 प्रमोट प्रक्रिया में शामिल हुए। इनमें से 5 लाख 87 हजार 239 को प्रमोट किया गया। इसी प्रकार विज्ञान वर्ग में 2 लाख 36 हजार 30 विद्यार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 2 लाख 35 हजार 954 विद्यार्थी प्रमोट प्रक्रिया में शामिल हुए। 2 लाख 34 हजार 827 विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है। कॉमर्स में 31 हजार 993 विद्यार्थी पंजीकृत थे। प्रमोट प्रक्रिया में 31 हजार 989 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें से 31 हजार 903 विद्यार्थी को प्रमोट किया गया।

प्रमोट से नतीजों में उछाल
साल 2020 बारहवीं विज्ञान का परिणाम 8 जुलाई को जारी हुआ था। परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा था। यह साल 2019 के मुकाबले (92.88) के मुकाबले 0.92 प्रतिशत कम रहा था। जबकि साल 2021 में कुल परिणाम 99.52 प्रतिशत रहा । यानि साफ तौर पर परिणाम 7.56 प्रतिशत बढ़ गया।