कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यर्थी के लिए दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण 14 जून को

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| कानिस्टेबल भर्ती परीक्षा 2019 के तहत पुलिस आयुक्ताय जोधपुर में कानिस्टेबल सामान्य ड्यूटी की लिखित परीक्षा के प्रश्नों पर की गई आपत्तियों के संबंध में रिट याचिकाओं में परित निर्णय आदेश की पालना में गठित रिव्यू चयन बोर्ड द्वारा चयनित अभ्यथियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट http://www.police.rajashan.gov.in  पर अपलोड कर दिया गया है।
पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय एवं यातायात विनीत कुमार बंसल ने बताया कि भर्ती परीक्षा के अग्रिम चरण दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अभ्यर्थी को अपने समस्त मूल दस्तावेज व सभी दस्तावेजों की स्वंय द्वारा प्रमाणित दो-दो छाया प्रतियों तथा हाल ही खिंचवाये पासपोर्ट साइज की 15 रंगीन फोटो सहित 14 जून को प्रातः 10 बजे पुलिस आयुक्त कार्यालय, जोधपुर में उपस्थित होना है। इस संबंध में किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य किसी प्रकार का मानदेय देय नहीं होगा।
speedo