अवैध खनन निगरानी समिति की बैठक आयोजित : विशेष सघन अभियान में 59 प्रकरणों में  55.80 लाख रूपये की राशि वसूली

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को अवैध खनन की निगरानी समिति की बैठक कलेक्टेªट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को अवैध खनन के संभावित स्थलों पर विशेष फोकस रखकर बड़े स्तर पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम के लिए  नियमित बैठक करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि नदी में जहंा खनिज बजरी का अवैध खनन जेसीबी द्वारा किया जाता है उनके विरूद्ध आकस्मिक चैकिंग कर प्रभावी कार्यवाही करें ताकि अवैध खनन सोर्स पर ही नियंत्रित हो सके।
उन्होंने अवैध खनन, निर्गमन, भण्डारण के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारीयों को पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी, परिहवन विभाग, खान विभाग व वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में खनि अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल ने जिले में अवैध खनन निर्गमन एवं भण्डार के वित्तीय वर्ष 2022-23 में की गयी कार्यवाही के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष में कुल 81 प्रकरण अवैध खनन, निर्गमन के विभिन्न खनिजो से संबंधित बनाए जाकर 101.14 लाख रूपये की वसूली की गई तथा विभिन्न पुलिस थानों में दो प्रकरणों में प्राथमिकी दर्ज कराई गई, जिसमें पुलिस द्वारा अनुसंधान कर कार्यवाही की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्ध प्रभावी रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए 15 मई से 14 जून-2022 तक विशेष सघन अभियान में विभाग के साथ राजस्व, पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त जांच दल का गठन कर इस अवधि में कुल 59 प्रकरण बनाए जाकर  55.80 लाख रूपये की राशि वसूली गयी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सुनील के पंवार, जिला परिवहन अधिकारी रामनारायण बडगुर्जर, सहायक वन संरक्षक, राजस्व अधिकारी एवं संबंधित उपखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।