विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के एक्शन प्लान माह जून, 2022 के निर्देशों की पालना में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर, बाल कल्याण समिति, मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, जोधपुर और जय भीम विकास शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘बालश्रम उन्मूलन और हमारी भूमिका‘ पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बालश्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन उत्पीड़न के प्रति आमजन को जागरूक करना है।
सेमिनार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सादू ने समस्त सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों एवं संगठनों के सामूहिक प्रयास से ही बालश्रम का उन्मूलन संभव है।
बालश्रम निषेध अधिनियम एवं पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 की जानकारी दी
उन्होंने प्राधिकरण द्वारा बालश्रम पर रोक लगाने के लिए बने कानून बालश्रम निषेध अधिनियम एवं पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सहायता करने के बारे में बताया।
इनकी रही मौजूदगी
सेमिनार में धनपत गुर्जर अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, जोधपुर, तुलसीदास प्रभारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन, निलेश माहेश्वरी, सचिव, मरुधरा इण्डस्टीªज एसोसिएशन, जोधपुर, हुक्माराम. पुलिस प्रभारी, बाल तस्करी इकाई, जोधपुर, श्रीमती क्षमा पुरोहित, पैनल अधिवक्ता, दीनदयाल, पैनल अधिवक्ता, रामचन्द्र. वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
बाल बसेरा चाइल्ड केयर का निरीक्षण
संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर के अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर सुरेंद्र सिंह साद, द्वारा विगत दो दिनों में बचपन चिल्ड्रन केयर होम एवं बाल चाईल्ड केयर होम का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।