शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 21 को जलापूर्ति रहेगी बाधित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| 64 दिनों की इंदिरा गांधी नहर बंदी पश्चात जोधपुर के जलाशयों में पुनः जल भंडारण तथा फिल्टर प्लांट, पंप हाउस, पाइप लाइनों के आवश्यक रखरखाव व सफाई के लिए 20 जून को रात 8 बजे से 21 जून रात 8 बजे तक कायलाना पंप हाउस एवं सुरपुरा फिल्टर हाउस तथा दिनांक 20 जून रात्रि 12 बजे से 21 जून रात्रि तक चौपासनी फिल्टर हाउस साथ ही 21 जून को प्रातः 8 से 22 जून को प्रातः 8 बजे तक झालामंड एवं तखत सागर फिल्टर हाउस से सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति बंद रहेगी।

अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगर वृत जोधपुर ने बताया कि जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी व सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 21 जून को होने वाली जलापूर्ति 22 जून को तथा 22 जून को होने वाली जलापूर्ति 23 जून को की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान शहर में स्थित मुख्य चिकित्सालयो में आवश्यकतानुसार जलापूर्ति की जाएगी।

उन्होंने बताया कि झालामंड एवं तखत सागर हाउस से जुड़े क्षेत्र सरस्वती नगर एवं कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न क्षेत्रों एवं पाल बाईपास तथा शिल्प ग्राम के आसपास के क्षेत्रों में 21 जून को प्रातः 10 बजे की जाने वाली जलापूर्ति सुचारू रूप से होगी तथा इन क्षेत्रों में 22 जून को होने वाली जलापूर्ति 23 जून को तथा 23 जून को होने वाली जलापूर्ति 24 जून होगी