जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप कृषि बजट का करें बेहतर क्रियान्वयन – जिला कलेक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| बजट घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जन-जन तक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से गुरुवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि बजट आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में कृषि बजट के बेहतर क्रियान्वयन करने एवं खरीफ फसलों के लिए गुणवत्तायुक्त आदानो कि समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यशाला में अतिरिक्त निदेशक, कृषि, जयपुर वी.के. पाण्डेय द्वारा पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रथम कृषि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री द्वारा की गई कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं प्रगतिशील कृषकों को जानकारी दी गई। इसी क्रम में उपनिदेशक कृषि डॉ0 जे आर भाखर ने जिले में की गई कृषि बजट घोषणाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्षा जल संचय के लिए 500 खेत तलाई निर्माण के लक्ष्य दिए गए हैं साथ ही जिले में पाइप लाइन के 130 किलोमीटर, तारबंदी के 302800 मीटर, विभिन्न फसलों के मिनिकिट के लिए 202983 एवं बायोपेेस्टीसाइड के 9 हजार, सूक्ष्म पोषक तत्वों के लिए 7 हजार 400 तथा कंपोस्ट पीट के 1200 के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में आदानों की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में है।
कार्यशाला में उप निदेशक, उद्यान जयनारायण स्वामी, संयुक्त निदेशक,पशुपालन विभाग डॉ. संजय सिंघवी ने पशुपालन विभाग के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग डॉ. जब्बरसिंह, प्रबंध निदेशक सहकारिता विभाग, सुरेंद्र सिंह राठौड़, अधीक्षण अभियंता ऊर्जा विभाग ओ पी सुथार एवं प्रबंधक डेयरी जोधपुर तुलछाराम ने अपने-अपने विभाग से संबंधित कृषि बजट घोषणाओं एवं योजनाओं की जानकारी दी।