राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पुरूष व टीटीसी में होगी मतगणना
प्रातः 9 से प्रथम चरण की मतगणना होगी प्रारंभ- 21 कक्षों में 144 टेबल लगायी जायेगी
विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। जोधपुर जिले में जिला परिषरद व पंचायत समिति सदस्यों के पदों के लिए मतगणना शनिवार 4 सितंबर को प्रातः 9 बजे राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज, राजकीय पुरूष पॉलिटेक्निक कॉलेज व टीटीसी में होगी। कोविड 19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मतगणना दो चरणों में होगी। मतगणना के लिए 21 कक्षों में 144 टेबल लगायी जायेगी।
प्रथम चरण में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर)(पंचायत) इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना की जायेगी व पंचायत समिति सदस्यों के निर्वाचन के परिणाम घोषित किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की मतगणना प्रातः 9 बजे प्रारंभ होगी। प्रथम चरण से संबंधित अभ्यर्थी व मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश प्रातः 8.30 से 9 बजे के मध्य दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सदस्यों के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक ही गणना टेबल निर्धारित है। पंचायत समिति सदस्यों के रिटर्निंग अधिकारी प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए एक मतगणना अभिकर्ता का पास जारी करेंगे। मतगणना कक्ष में अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता या मतगणना अभिकर्ता में से एक ही को प्रवेश दिया जायेगा।
द्वितीय चरण में जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन की मतगणना
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि द्वितीय चरण में प्रातः 12.30 बजे से जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना होगी। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण से संबंधित अभ्यर्थी एवं मतगणना अभिकर्ताओं को प्रवेश 12 बजे से 12.30 बजे के मध्य दिया जायेगा
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (पुरूष ) परिसर में मतगणना व्यवस्था
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (पुरूष) में पंचायत समिति बालेसर के लिए मतगणना कक्ष डी 7 में 8 मतगणना टेबल, लोहावट के लिए रूम नम्बर डी8 में 8 टेबल, भोपालगढ पंचायत समिति की रूम नम्बर डी 9 में 8 टेबल, बिलाड़ा भी रूम नम्बर डी 10 में 8 टेबल, मण्डोर की रूम इलेक्ट्रोनिक्स डब्ल्यूएस में 8 टेबल, केरू की ईटी लेब में 8 टेबल, पीपाड़ शहर की रेडियों टीवी लेब में 8 टेबल, घंटियाली की क्लास रूम में 6 टेबल, धवा की स्टॉफ रूम में 6 टेबल व पंचायत समिति बाप के लिए रूम डी 3 में 8 टेबल मतगणना के लिए लगायी जायेगी।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज महिला में मतगणना यह रहेगी व्यवस्था
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (महिला) में पंचायत समिति फलोदी की मतगणना के लिए रूम नम्बर 42 में 4 टेबल, सेखाला की रूम नम्बर 42 ए में 4 टेबल, शेरगढ की रूम 41 में 8 टेबल, तिंवरी की रूम 37 में 8 टेबल, देचू की रूम 28 में 8 टेबल, ओसिंया की रूम 34 में 8 टेबल्स व पंचायत समिति लूणी की मतगणना रूम नम्बर 6 में 8 टेबल लगाकर की जायेगी।
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज टीटीसी में मतगणना व्यवस्था
पंचायत समिति बापिणी के लिए कांफ्रेस रूम एक में 4 टेबल, आउ की कांफ्रेस रूम दो में 4 टेबल, बावड़ी की रिकॉर्डिंग रूम में 6 टेबल, व पंचायत समिति चामू की मतगणना ओपन हॉल में 6 टेबल लगाकर की जायेगी
मतगणना स्थलों पर परिणाम प्रदर्शित करने की व्यवस्था व मीडिया सेंटर
वरिष्ठ तकनीकी निदेशक रवि माथुर ने बताया कि मतगणना स्थलों पर परिणाम प्रदर्शित करने के लिए प्रोजेक्टर द्वारा डिस्प्ले की व्यवस्था रहेगी। प्रत्येक मतगणना कक्ष में निर्वाचन परिणामों के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध करवायेंगे। मतगणना कक्षो में अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिक द्वारा समस्त कम्प्युटर व सूचना सहायक एवं इंटरनेट की व्यवस्था रहेगी। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी द्वारा जोधपुर के मीडियाकर्मियों के लिए पास जारी करेंगे व राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पुरूष के सांस्कृतिक हॉल में मीडिया कर्मियों के लिए मीडिया सेन्टर की व्यवस्था रहेगी व पासधारी मीडियाकर्मियों का प्रवेश रेजीडेंसी रोड स्थित मुख्य द्वार से होगा।
कहां से रहेगा प्रवेश
पंचायत समिति फलोदी, सेखाला, शेरगढ, तिवंरी, देचू, लूणी व ओसिंया की मतगणना महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होने के कारण इन पंचायत समितियों, जिला परिषदों के वार्डो के अभ्यर्थियों, मुख्य अभिकर्ता व मतगणना एजेंट का प्रवेश, भगत की कोठी पीली टंकी की तरफ से होगा। पंचायत समिति बालेसर, लोहावट, भोपालगढ बिलाड़ा, मंडोर , केरू, पीपाड़ शहर, घिंंटयाली, धवा, बाप, बापिणी आउ बावड़ी एवं चामू की मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक पुरूष कॉलेज व टीटीसी में होने के कारण इनके अभ्यर्थियों, मुख्य अभियकर्ता, मतगणना एजेन्ट का प्रवेश रेजीडेंसी रोड के मुख्यद्वार की तरफ से होगा।
अधिकारी कर्मचारी मीडियाकर्मी, रेजीडेंसी रोड के प्रवेश करेंगे
अधिकारियों कर्मचारियों व पासधारी मीडियोकर्मियों के लिए रेजीडेंसी रोड की तरफ से मुख्य द्वार से ही प्रवेश की व्यवस्था रहेगी।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए गाईड लाईन
राज्य चुनाव आयोग द्वारा मतगणना संबंधी चुनाव कार्य के लिए सम्मिलित होने वाले कार्मिक, चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाईड लाईन की पूर्ण रूप से पालना होगी व मतगणना स्थल पर आने वाले सभी संबंधित मास्क पहने रहेंगे।