ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर| राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जोधपुर के तत्वावधान में सी ओ स्काउट जोधपुर छत्तर सिंह पीडीयार के निर्देशन में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर अभिरुचि केंद्र का समापन समारोह गुरूवार को जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) अमृतलाल के मुख्य आतिथ्य, सहायक राज्य संगठन आयुक्त बाबू सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता तथा भूराराम चौधरी एवं लोक कलाकार कालूराम प्रजापति के आतिथ्य में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि अमृतलाल ने अपने उद्बोधन में कौशल अभिवृद्धि को आत्मनिर्भरता का सशक्त माध्यम बताते हुए संभागियों से अभिरुचि केन्द्र के माध्यम से अपना हुनर निखारने का आह्वान किया।
अतिथियों ने बालक बालिकाओं द्वारा निर्मित सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन कर उसकी प्रशंसा की। अभिरुचि केंद्र में सिलाइर्, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, डांस, संगीत, आत्मरक्षा, स्पोकन इंग्लिश, रिबन जिमनास्टिक, साज-सज्जा, ड्राइंग एंड पेंटिंग इत्यादि विषयों का प्रशिक्षण दिया गया।
अभिरुचि शिविर में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देने वालों में लक्ष्मी प्रियंका पार्वती दाधीच, ललित कुमार, कालूराम प्रजापति, दुर्गा परिहार, भाग्यश्री गहलोत, नरेंद्र, महेंद्र चौहान एवं मधुसूदन अवतार शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सीओ स्काउट छतर सिंह पिडियार ने किया। समारोह में बालक बालिकाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम में कालूराम प्रजापति ने लोकगीत प्रस्तुत किय।